लखनऊ पब्लिक स्कूल, गार्डन सिटी डीएलएफ में वार्षिकोत्सव “इकोज़ ऑफ़ एक्सीलेंस” का भव्य आयोजन

Lucknow Public School, Garden City DLF, grandly celebrated its annual day, "Echoes of Excellence."
 
Lucknow Public School, Garden City DLF, grandly celebrated its annual day, "Echoes of Excellence."

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।  लखनऊ पब्लिक स्कूल, गार्डन सिटी, डीएलएफ शाखा का वार्षिक समारोह “इकोज़ ऑफ़ एक्सीलेंस” लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर–9, वृंदावन शाखा में अत्यंत भव्य एवं प्रेरणादायी वातावरण में आयोजित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास को समर्पित रहा।

इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य प्रशासिका एवं पूर्व एमएलसी कांति सिंह, निदेशक नेहा सिंह एवं गरिमा सिंह तथा प्रधानाचार्या नवनीत कौर की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम शैक्षिक उत्कृष्टता और संस्कारों का सजीव उदाहरण बना।

वार्षिक समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। “पल्स ऑफ़ प्रोविन्सेस” और “तानाजी – द अनस्टॉपेबल वॉरियर” जैसी प्रभावशाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास को मंच पर जीवंत किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों का आत्मविश्वास, टीमवर्क, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता स्पष्ट रूप से झलकी, जिसे अभिभावकों एवं अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहा। समारोह ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम है।

Tags