श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में वार्षिक खेल उत्सव "क्षितिज 2024" का भव्य आयोजन

Grand celebration of annual sports festival “Kshitij 2024” at Shri Sharda Group of Institutions.
 
Grand celebration of annual sports festival “Kshitij 2024” at Shri Sharda Group of Institutions.

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।राष्ट्रीय राजमार्ग 731, चांद सराय, निकट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोसाईगंज, लखनऊ में मौजूद अग्रणी शिक्षण संस्थान श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के परिसर में वार्षिक खेल उत्सव "क्षितिज 2024" का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश आरटीआई कमिश्नर वीरेंद्र प्रताप सिंह और विशेष अतिथि महेंद्र भारती (विशेष सचिव, आवास विकास रहे ! "क्षितिज 2024" में विभिन्न स्कूल के छात्रों ने कबड्डी,दौड़,खो-खो, वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों में छात्रों ने जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 

100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग मे नैंसी वर्मा प्रथम माही द्वितीय स्थान पर रही 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में नैंसी वर्मा प्रथम राज प्रिया सिंह द्वितीय स्थान पर रही 400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में कल्पना प्रथम नैंसी वर्मा ड्यूटी 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ हिमांशु पाल प्रथम रौनक कुमार द्वितीय 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ हिमांशु पाल प्रथम सतीश कुमार द्वितीय 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अतुल यादव प्रथम और आदेश सिंह ने द्वितीय  स्थान पर रहे।

शतरंज प्रतियोगिता में आकाश सरोज प्रथम शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। वेस्ट आउट ऑफ़ द बेस्ट प्रतियोगिता मे मनमोहन राय प्रथम स्थान और प्रियांशी द्वितीय स्थान पर रही कैरम प्रतियोगिता में आशीष चंद्रा प्रथम वैभवी द्वितीय स्थान पर रही खो-खो प्रतियोगिता में वाली वाल प्रतियोगिता में सोलो डांस मे शगुन थापा प्रथम स्थान पर रही रुद्र मौर्य द्वितीय स्थान पर रहे विचार प्रतियोगिता में अल्फिशा बानो प्रथम स्थान पर और अंशी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में ऊंची कूद प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता मे कार्यक्रम में संस्थान के वाइस चेयरमैन निरमेश सिंह, निदेशक डॉ. ज्योति सिंह , डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा , प्रोफेसर डॉक्टर एकता रस्तोगी के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। छात्रों के बीच टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "क्षितिज 2024" का आयोजन श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा किया गया।

Tags