Powered by myUpchar

एसकेडी एकेडमी, वृंदावन योजना में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का भव्य आयोजन — 12 अप्रैल से 28 अप्रैल तक श्रद्धांजलि और जागरूकता कार्यक्रम

Grand celebration of Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti at SKD Academy, Vrindavan Yojna — Tribute and awareness program from 12th April to 28th April
 
Wjjw
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। एसकेडी एकेडमी, वृंदावन योजना में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 12 अप्रैल 2025 को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और योगदान को समर्पित था। यह आयोजन 28 अप्रैल 2025 तक चलने वाले पखवाड़े भर के श्रद्धांजलि और जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत है, जिसमें विद्यार्थियों के लिए अनेक रचनात्मक और शिक्षाप्रद गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मनीष सिंह, निदेशक, एसकेडी ग्रुप ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के आदर्शों — समानता, शिक्षा और सशक्तिकरण — पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और सामाजिक न्याय की दिशा में कार्य करना चाहिए। श्री सिंह ने यह भी कहा कि अंबेडकर जयंती केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता की दिशा में निरंतर प्रयासों की याद दिलाने का एक अवसर है।

इस अवसर पर श्रीमती निशा सिंह, उपनिदेशक, एसकेडी एकेडमी तथा श्रीमती कुसुम बत्रा, सहायक निदेशक (शैक्षणिक) भी उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों को डॉ. अंबेडकर के जीवन के बारे में और अधिक पढ़ने तथा उनके विचारों को समझने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, समावेशिता और विवेकपूर्ण सोच के महत्व को रेखांकित किया, जो एसकेडी एकेडमी की शिक्षा पद्धति का मूल आधार हैं।

Tags