लुलु मॉल, लखनऊ में फनटुरा द्वारा भव्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

Funtura organises a grand chess tournament at Lulu Mall, Lucknow
 
Funtura organises a grand chess tournament at Lulu Mall, Lucknow
लखनऊ।  लुलु मॉल, लखनऊ स्थित प्रमुख इनडोर एम्यूज़मेंट एवं फैमिली एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन फनटुरा द्वारा एट्रियम–1, लुलु मॉल में एक भव्य शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के 165 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह मॉल में आयोजित अब तक की सबसे आकर्षक और रोमांचक शतरंज प्रतियोगिताओं में शामिल हो गई।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों, युवाओं एवं वयस्कों में रणनीतिक सोच, खेल भावना और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना था। विभिन्न स्कूलों, शतरंज अकादमियों तथा स्वतंत्र शतरंज खिलाड़ियों ने दिनभर चले इस आयोजन में अपनी प्रतिभा, अनुशासन और एकाग्रता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में श्री जयाकुमार गंगाधरन, डायरेक्टर – यूपी, दिल्ली एवं तेलंगाना, लुलु ग्रुप, की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के बौद्धिक एवं कौशल-आधारित आयोजन बच्चों और युवाओं के मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि लुलु ग्रुप का निरंतर प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं को एक सकारात्मक और सशक्त मंच प्रदान किया जाए।
वहीं श्री वसीम अहमद ख़ान, ऑपरेशंस मैनेजर – लुलु फनटुरा, ने प्रतियोगिता में मिली शानदार भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि फनटुरा का उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित न रहकर, परिवारों और बच्चों को सीखने व विकास से जुड़े अनुभव भी प्रदान करना है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक एवं खेल आधारित आयोजनों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई।
फनटुरा आने वाले महीनों में भी ऐसे ज्ञान, कौशल और समुदाय से जुड़े आयोजनों के माध्यम से लखनऊ में पारिवारिक मनोरंजन के केंद्र के रूप में अपनी मजबूत पहचान को और अधिक सुदृढ़ करेगा।

Tags