स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह की स्मृति में बना भव्य प्रवेश द्वार – शिक्षा और देशसेवा को समर्पित प्रेरणादायक स्मारक
Grand entrance gate built in memory of late Indrajit Singh – an inspirational monument dedicated to education and service to the nation
Sat, 18 Oct 2025

बलरामपुर। महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और विख्यात शिक्षाविद स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह की पुण्य स्मृति में एक भव्य स्मृति प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। यह द्वार सदर विधायक पलटू राम के सौजन्य से श्रीदत्तगंज–मनियरिया मार्ग पर स्थापित किया गया, जो स्वर्गीय सिंह के योगदान की अमिट याद को संजोए रहेगा।

मनियरिया गांव के निवासी स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाकाल के दौरान 1962 के भारत-चीन युद्ध में शामिल रहे। सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने एम.पी.पी. इंटर कॉलेज में शिक्षक के रूप में कार्य आरंभ किया और बाद में प्रधानाचार्य बने। उन्होंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार और समाज जागरूकता के लिए समर्पित किया।
प्रवेश द्वार के निर्माण के उपरांत स्वर्गीय सिंह के परिजनों और ग्रामीणों ने बलवीर सिंह के नेतृत्व में विधायक पलटू राम का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह द्वार न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा, समर्पण और देशभक्ति के मूल्यों से प्रेरित करेगा।
