एसकेडी एकेडमी में टॉपर्स एवं NEET-JEE सफल छात्रों का भव्य सम्मान समारोह
Grand felicitation ceremony of toppers and successful NEET-JEE students at SKD Academy
Sun, 27 Jul 2025
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय):
उत्कृष्टता और प्रेरणा के जीवंत संगम के रूप में, एसकेडी एकेडमी द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं व 12वीं के बोर्ड टॉपर्स तथा नीट (NEET) एवं जेईई (JEE) में चयनित छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह समारोह लखनऊ स्थित वृंदावन शाखा के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ और एकेडमी के गौरवशाली इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अविस्मरणीय अवसर पर कई गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे, जिनमें उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे:
श्री जे.पी.एस. राठौर – राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता
श्रीमती रजनी तिवारी – राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा
डॉ. रघुराज सिंह – राज्य मंत्री, श्रम व रोजगार
श्री रणवीर प्रसाद – प्रिंसिपल सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
डॉ. प्रदीप सिंह – संयुक्त निदेशक, शिक्षा (6ठा मंडल, यूपी)
श्री सर्वेन्द्र विक्रम सिंह – पूर्व निदेशक, बेसिक शिक्षा विभाग
श्री एस.के.डी. सिंह – चेयरमैन, एसकेडी समूह
श्री मनीष सिंह – डायरेक्टर, एसकेडी समूह
अकादमिक उत्कृष्टता के प्रतीक: टॉपर्स की सूची
समारोह में निम्न छात्रों को उनकी अद्वितीय उपलब्धियों के लिए प्रशस्तिपत्र, ट्रॉफी, स्मार्टफोन व स्टाइलिश बैग्स से सम्मानित किया गया:
बोर्ड टॉपर्स:
यूपी बोर्ड: आयुष कुमार मौर्य (लखनऊ टॉपर), आन्नया, आर्य, श्रेया
CBSE: श्रेयांश सिंह, अविका सिंह, सार्थक शुक्ला, अंशु यादव, सान्वी तिवारी
ICSE/ISC: श्रुति अवस्थी, पूनम, अभिनव वैष, नियति गुप्ता
प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्र:
NEET 2025 चयनित छात्र:
श्रैश्वी वर्मा (AIR 7380)
तन्वी मिश्रा (AIR 7585)
वंश सिंह यादव (AIR 9014)
अब्दुल समद (AIR 11000)
कृष वर्मा (Ct. Rank 451)
JEE 2025 चयनित छात्र:
निशित दोहरे (Rank 19)
अक्षत कादम (Rank 526)
शिवांश सिंह (Rank 1316)
हर्षित वर्मा (Rank 2591)
दिव्यांश पांडे (Rank 11724)
मोहम्मद हसन (Rank 26063)
सम्मान केवल छात्रों का नहीं, शिक्षकों का भी
उल्लेखनीय रूप से, इस आयोजन में शिक्षकों को भी उनके योगदान और अथक परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि छात्रों की सफलता के मूल में शिक्षकों की प्रेरणा, अनुशासन और मार्गदर्शन निहित है।
प्रेरणादायक वक्तव्य और शैक्षणिक दृष्टिकोण
श्रीमती रजनी तिवारी ने कहा, “महानता जिम्मेदारियों के साथ आती है।” उन्होंने NEP 2020 की सराहना करते हुए उसे भारत की शिक्षा प्रणाली में एक ऐतिहासिक मोड़ बताया।
डॉ. रघुराज सिंह ने भारतीय शिक्षा की प्राचीन परंपरा का उल्लेख करते हुए नालंदा और तक्षशिला जैसे विद्या केंद्रों की स्मृति दिलाई।
श्री जे.पी.एस. राठौर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति छात्रों की जागरूकता और इसके सशक्त उपयोग पर जोर दिया।
श्री रणवीर प्रसाद ने प्रेरक शब्दों में कहा, “परिणाम = प्रतिभा + प्रयास,” और सफलता हेतु निरंतर अभ्यास की महत्ता पर बल दिया।
एसकेडी समूह का दृष्टिकोण
चेयरमैन श्री एस.के.डी. सिंह ने टॉपर्स, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि एक नई शुरुआत है और आगे की राह इससे भी अधिक उज्ज्वल होगी।
डायरेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा, “एसकेडी एकेडमी केवल शैक्षणिक टॉपर्स नहीं, बल्कि भविष्य के लीडर्स तैयार करती है।” उन्होंने समारोह को ‘सपनों की सार्थकता और साहसिकता का उत्सव’ बताया।
भविष्य की दिशा: स्किल-बेस्ड लर्निंग
इस अवसर पर एसकेडी एकेडमी द्वारा छात्रों के समग्र विकास के उद्देश्य से स्किल-बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम की घोषणा भी की गई, जो छात्रों को आत्मनिर्भर, सक्षम और करियर-रेडी बनाएगा। यह कदम उनके शैक्षणिक विकास को व्यावहारिक कौशलों से जोड़ने की दिशा में अत्यंत सराहनीय पहल है।
