SKDMUN 2.0 का भव्य समापन: युवाओं के नेतृत्व में वैश्विक संवाद की एक ऐतिहासिक पहल
SKD अकादमी द्वारा आयोजित SKDMUN 2.0 का दो दिवसीय राजनयिक सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन ने लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालयों से आए 500 से अधिक छात्र प्रतिनिधियों को एक मंच पर एकत्र किया, जहां उन्होंने वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श किया।
अंतरराष्ट्रीय विमर्श का मंच
SKDMUN 2.0 ने छात्रों को विश्व राजनीति, मानवाधिकार, न्याय प्रणाली, सुरक्षा और सतत विकास जैसे ज्वलंत विषयों पर अपने विचार साझा करने और नेतृत्व कौशल को निखारने का अवसर प्रदान किया।
प्रमुख सत्रों की झलक:
लोकसभा: न्यायिक प्रणाली में पारदर्शिता और कोलेजियम प्रणाली में सुधार की चर्चा।
ECOSOC: सतत विकास लक्ष्य 2030 की वर्तमान स्थिति और भावी रणनीतियाँ।
UNHRC: अधिकृत क्षेत्रों में काउंटर-इंसर्जेंसी उपायों की अंतरराष्ट्रीय मानकों के आलोक में समीक्षा।
UNSC: प्रॉक्सी युद्धों को रोकने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका और ईरान-सऊदी संघर्ष पर विशेष चर्चा।
NCB: भारत में राजनीतिक-ड्रग गठजोड़ की गंभीर पड़ताल।
JCC: मैनहैटन प्रोजेक्ट और उसके ऐतिहासिक प्रभावों पर विश्लेषण।
UPLA: उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम (संशोधन विधेयक) पर चर्चा और उसके कार्यान्वयन के प्रभाव।
IP (इंटरनेशनल प्रेस): मीडिया की भूमिका – फोटोग्राफी, कैरिकेचर और पत्रकारिता के ज़रिए जनमत निर्माण।
सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
समापन समारोह में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उनके प्रयासों की सराहना की:
मनीष सिंह, निदेशक, SKD ग्रुप
डॉ. देवेंद्र कुमार अवस्थी, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर, जे.एन.एम.पी.जी. कॉलेज
रोहित सिंह, रजिस्ट्रार, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय
निशा सिंह, उपनिदेशिका, SKD ग्रुप
कुसुम बत्रा, सहायक निदेशिका, SKD ग्रुप
प्रेरणादायक वक्तव्य
मनीष सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा:"SKDMUN-2.0 केवल एक शैक्षणिक सम्मेलन नहीं, बल्कि युवाओं की सोच और आवाज़ को नई दिशा देने का मंच है। मैं संकल्प लेता हूं कि हम ऐसे हर मंच को समर्थन देंगे जो छात्रों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक हो।"
मुख्य अतिथि रोहित सिंह ने प्रतिभागियों की ऊर्जा और संवाद कौशल की सराहना की, और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहने का आह्वान किया।डॉ. देवेंद्र कुमार अवस्थी ने छात्रों को उद्यमिता और नवाचार की राह अपनाने को प्रेरित करते हुए कहा:"आप केवल नौकरी चाहने वाले नहीं, बल्कि भविष्य में नौकरी देने वाले बनें। आपकी कल्पनाशक्ति इस दुनिया को नई दिशा दे सकती है।"
सम्मान और सतत विकास का संदेश
प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, हरित भविष्य का संदेश देते हुए सभी प्रतिनिधियों को पौधे भेंट किए गए।
SKD अकादमी का आभार
SKD अकादमी ने सभी विद्यालयों, प्रतिभागियों, प्रायोजकों, स्वयंसेवकों और अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से SKDMUN 2.0 न केवल एक सफल आयोजन बना, बल्कि युवा नेतृत्व और वैश्विक सहभागिता का एक उदाहरणीय मंच बनकर उभरा।
