पंद्रहवीं राष्ट्रीय इनडोर फील्डअर्चरी प्रतियोगिता का भव्य समापन
गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक के द्वारा विजयी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र के अलावा नकद धनराशि प्रदान की गई। कुल ९ स्पॉट नॉक राउंड रहे ,अखिलेश भोंसले ( महाराष्ट्र)को एक लाख, गुरविंदर सिंह (यूपी ) को २५ हज़ार, सुमित कुमार ( यूपी) को ११ हज़ार की नकद धनराशि प्रदान की गई l।
इस अलावा गोयल कैम्पस से अंडर १० गर्ल्स में अलंकृता सिंह प्रथम,अंडर ७ गर्ल्स में अदित्रि शुक्ला प्रथम और द्रुति मिश्रा द्वितीय,अंडर १० बॉयज में शश्मित शेखर द्वितीय,अमितोश राय तृतीय स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि कनक गुप्ता ने सभी विजयी प्रतिभागियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी।प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। चेयरमैन महेश अग्रवाल ने भी सभी की प्रशंसा करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को करवाने का आश्वासन दिया।