पंद्रहवीं राष्ट्रीय इनडोर फील्डअर्चरी प्रतियोगिता का भव्य समापन

Grand finale of 15th National Indoor Field Archery Competition
 
Grand finale of 15th National Indoor Field Archery Competition
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल ,गोयल कैम्पस में चल रही इनडोर आर्चरी प्रतियोगिता का समापन  मुख्य अतिथि  कनक गुप्ता ( डायरेक्टर, सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल्स),  सुभाष चंद्र नायर ( ज्वाइंट सेक्रेटरी ऑफ आर्चरी एसोसिएशन),  राम बाबू द्विवेदी ( प्रेसिडेंट आईं.एफ.ए.ए.यूपी), प्रधानाचार्या डॉ.  रीना पाठक,  महेश अग्रवाल (चेयरमैन गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस),   निधि जैन (जनरल सेक्रेटरी, आई.एफ.ए.ए) की  गरिमामयी उपस्थिति में किया गया , इसमें लगभग २२ प्रदेशों के १८००  प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।


गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन  महेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक के द्वारा विजयी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र  के अलावा नकद धनराशि प्रदान की गई। कुल ९ स्पॉट नॉक राउंड रहे ,अखिलेश भोंसले ( महाराष्ट्र)को एक लाख, गुरविंदर सिंह (यूपी ) को २५ हज़ार, सुमित कुमार ( यूपी) को ११ हज़ार की नकद धनराशि प्रदान की गई l।

इस अलावा गोयल  कैम्पस से अंडर १० गर्ल्स  में अलंकृता सिंह प्रथम,अंडर ७ गर्ल्स में अदित्रि शुक्ला प्रथम और द्रुति मिश्रा द्वितीय,अंडर १० बॉयज  में शश्मित शेखर द्वितीय,अमितोश राय तृतीय स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि  कनक गुप्ता  ने सभी विजयी प्रतिभागियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी।प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और अभिभावकों  को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। चेयरमैन महेश अग्रवाल ने भी सभी की प्रशंसा करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को करवाने का आश्वासन दिया।

Tags