लखनऊ डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य उद्घाटन, कई प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद

 
iioi
लखनऊ।  राजधानी लखनऊ में लखनऊ डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन समारोह भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी (भाजपा) तथा नम्रता शुक्ला, राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय लोकदल ने शिरकत की।

कार्यक्रम में महमूदुर्रहमान पम्मू, प्रदेश अध्यक्ष, सर्व समाज व्यापार मंडल एवं मुर्तुजा अली, प्रदेश अध्यक्ष, शराब बंदी संघर्ष समिति की विशेष उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में सामाजिक, राजनीतिक और पत्रकारिता जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी उपस्थित रहीं।

nijon

समारोह में परवेज़ आलम (पत्रकार), सज्जाद बाकर, जमशेद सिद्दीकी, पंकज मौर्य, अमर मिश्रा, तौकीर सिद्दीकी, खालिद, भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू, नवाब ख़ान, महताब, सूफ़ियान सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।

अतिथियों ने फीता काटकर डायग्नोस्टिक सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया और इसे क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। वक्ताओं ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह डायग्नोस्टिक सेंटर आम जनता को सटीक, सुलभ और किफायती जांच सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।उद्घाटन समारोह सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। आयोजकों को उपस्थित सभी अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Tags