बलरामपुर में महाराणा प्रताप "वनवासी छात्रावास" का भव्य लोकार्पण
अतिथियों द्वारा लोकार्पण एवं मार्गदर्शन
10 दिसंबर की शाम आयोजित समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच छात्रावास का लोकार्पण किया।

अध्यक्षता:
-
प्रो. रवि शंकर सिंह, कुलपति, माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर।
मुख्य अतिथि:
-
कौशल किशोर, प्रान्त प्रचारक, अवध प्रान्त, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ।
अन्य अतिथि:
-
दद्दन मिश्र, पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रावस्ती।
-
पलटू राम, सदर विधायक।
-
कैलाशनाथ शुक्ल, विधायक, तुलसीपुर।
-
डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बलरामपुर।
-
के.के. बाजपेई, अधिशासी अध्यक्ष, बलरामपुर चीनी मिल।
-
वीएन ठाकुर, महाप्रबंधक (वित्त), बलरामपुर चीनी मिल।
-
समीर कुमार सावत, यूनिट हेड, बजाज एनर्जी।
-
डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी, प्राचार्य, अटल बिहारी वाजपेई स्वैत्शाशी राज्य मेडिकल कॉलेज।
-
रवि मिश्र, जिलाध्यक्ष, भाजपा।

कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संगठन नहीं बल्कि संगठनकर्ता है, और वनवासी कल्याण आश्रम उसी का एक अंग है।मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसकी स्थापना बालासाहब देश पांडे द्वारा अति पिछड़े वनवासी समाज के सामाजिक उत्थान तथा बच्चों को संक्षिप्त सामाजिक, आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए की गई थी, जो अब काफी विस्तार ले चुका है। उन्होंने छात्रावास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा कल्याण आश्रम के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
स्वागत और आभार प्रदर्शन
-
अतिथियों का स्वागत: महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास समिति के अध्यक्ष और एमएलके कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने किया। उन्होंने छात्रावास को भव्य रूप से तैयार करने में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।
-
गतिविधियों पर प्रकाश: वनवासी कल्याण आश्रम के संरक्षक प्रो. जे. पी. पाण्डेय (प्राचार्य, एमएलके पीजी कॉलेज) ने बलरामपुर में छात्रावास की स्थापना से लेकर अब तक की गतिविधियों, दी जाने वाली सुविधाओं और उस पर आने वाले खर्चों की जानकारी दी।
-
आभार ज्ञापन: कार्यक्रम के प्रति अतिथियों के प्रति आभार महामंत्री इंदु भूषण जायसवाल ने व्यक्त किया।
-
संचालन: कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया।
छात्रावास की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी का मन मोह लिया।
विशिष्टजनों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोंडा विभाग प्रचारक प्रवीण जी, बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष के. के. वाजपेयी, वीएन ठाकुर (महाप्रबंधक वित्त), डीके सिंह (महाप्रबंधक मानव संसाधन), समीर कुमार रावत (यूनिट हेड, बजाज एनर्जी), प्रमोद त्रिपाठी (महाप्रबंधक मानव संसाधन, बजाज एनर्जी), केपी सिंह (महाप्रबंधक जनसंपर्क), आशीष सिंह (महाप्रबंधक मानव संसाधन, तुलसीपुर शुगर), चन्द्र प्रकाश सिंह (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा), मेजर वंदना पांडे, कीर्ति शिखर अग्रवाल, डॉ. आरडी रमन, सभासद सुभाष पाठक, संदीप मिश्रा, अशोक पांडे, दिलीप श्रीवास्तव सहित दर्जनों अतिथियों का अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

समिति की ओर से संरक्षक डॉ. कौशल्या गुप्ता, क्षेत्र संगठन मंत्री सचिन जी, संरक्षक महिला छात्रावास आद्या सिंह, कुंवर जय सिंह, अखिलेश्वर तिवारी, राम कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्रा, मंगल बाबू, अजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव व सुधीर श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में संभ्रांत नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

