पुनीत ऑटोसेल्स, तिवारीगंज में ऑल-न्यू टाटा सिएरा का भव्य शुभारंभ

Puneet Autosales, Tiwariganj, celebrates the grand launch of the all-new Tata Sierra.
 
Puneet Autosales, Tiwariganj, celebrates the grand launch of the all-new Tata Sierra.

लखनऊ | 27 दिसंबर 2025 (शनिवार), दोपहर 2:00 बजे  :  लखनऊ के ऑटोमोबाइल जगत में एक नया अध्याय जुड़ते हुए, पुनीत ऑटोसेल्स के तिवारीगंज शोरूम में ऑल-न्यू टाटा सिएरा का भव्य और यादगार लॉन्च आयोजित किया गया। इस अवसर ने न केवल शहर बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह और नवाचार की नई ऊर्जा का संचार किया।

इस विशेष समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी रहे। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाते हुए श्री प्रभाष मिश्रा (निदेशक, पुनीत ऑटोसेल्स) एवं श्री हासु ढोलकिया (निदेशक, एच.के. ज्वेल्स) भी मंच पर उपस्थित रहे।

वाहन के अनावरण के दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने अपने संबोधन में कहा कि “ऑल-न्यू टाटा सिएरा एक दूरदर्शी सोच का प्रतीक है, जो भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में नए मानक स्थापित करेगी और सभी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।”

huihu

लॉन्च कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक, मीडिया प्रतिनिधि और ऑटोमोबाइल प्रेमी शामिल हुए, जिससे यह आयोजन लखनऊ के सबसे प्रभावशाली ऑटो लॉन्च कार्यक्रमों में से एक बन गया। अत्याधुनिक तकनीक, आकर्षक डिज़ाइन और प्रीमियम सुविधाओं से सुसज्जित ऑल-न्यू टाटा सिएरा, टाटा मोटर्स की नवाचार-प्रधान सोच को स्पष्ट रूप से दर्शाती है इस सफल आयोजन के साथ पुनीत ऑटोसेल्स ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह ग्राहकों को विश्व-स्तरीय वाहन और उत्कृष्ट सेवा अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

Tags