झांसी में राष्ट्रीय बौद्ध महासभा की भव्य जनसभा, महाबोधि महाविहार को मुक्त कराने का संकल्प

Grand public meeting of National Buddhist Mahasabha in Jhansi, pledge to free Mahabodhi Mahavihara
 
Grand public meeting of National Buddhist Mahasabha in Jhansi, pledge to free Mahabodhi Mahavihara
झांसी/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। कचहरी रोड स्थित कुंज वाटिका गार्डन में राष्ट्रीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की 151वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा का मुख्य उद्देश्य बौद्धों की पवित्र धरोहर महाबोधि महाविहार, बोधगया को गैर-बौद्धों के नियंत्रण से मुक्त कराना और BT एक्ट 1949 को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देना था।

सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक व महासभा के संस्थापक धर्मप्रकाश भारतीय बौद्ध ने की। उन्होंने कहा,"बौद्ध समाज अब चुप नहीं बैठेगा। हमने संकल्प लिया है कि BT एक्ट 1949 को निरस्त करवा कर रहेंगे। देशभर में आंदोलन होगा। यह सिर्फ झांसी की बात नहीं, अब यह पूरे भारत की आवाज़ बनेगा।

सभा के मुख्य वक्ता डॉ. आकाश लामा ने कहा,"महाबोधि महाविहार का संचालन बौद्धों के हाथ में होना चाहिए। यह हमारे धर्म और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा का सवाल है।"इस अवसर पर डॉ. भन्ते चन्द्रकीर्ति , भन्ते सम्यक बोधि थेरा , भन्ते कुमार कश्यप सहित अनेक भिक्खु संघों ने भाग लिया और आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

कार्यक्रम में मा. बी.एस. बौद्ध (राष्ट्रीय अध्यक्ष), डॉ. राजारमन आनंद (राष्ट्रीय समन्वयक), एडवोकेट दयाराम बौद्ध , सरोज कुमार बौद्ध, प्रेमनारायण बौद्ध  जैसे कई प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और झांसी से आंदोलन की नई शुरुआत का आह्वान किया।

सभा के अंत में “बोधगया महाबोधि महाविहार को मुक्त करो ” के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने देशभर के बौद्ध अनुयायियों से आह्वान किया कि इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएं और एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करें। कार्यक्रम में  हजारों लोगों की सहभागिता रही।

Tags