झांसी में राष्ट्रीय बौद्ध महासभा की भव्य जनसभा, महाबोधि महाविहार को मुक्त कराने का संकल्प

सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक व महासभा के संस्थापक धर्मप्रकाश भारतीय बौद्ध ने की। उन्होंने कहा,"बौद्ध समाज अब चुप नहीं बैठेगा। हमने संकल्प लिया है कि BT एक्ट 1949 को निरस्त करवा कर रहेंगे। देशभर में आंदोलन होगा। यह सिर्फ झांसी की बात नहीं, अब यह पूरे भारत की आवाज़ बनेगा।
सभा के मुख्य वक्ता डॉ. आकाश लामा ने कहा,"महाबोधि महाविहार का संचालन बौद्धों के हाथ में होना चाहिए। यह हमारे धर्म और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा का सवाल है।"इस अवसर पर डॉ. भन्ते चन्द्रकीर्ति , भन्ते सम्यक बोधि थेरा , भन्ते कुमार कश्यप सहित अनेक भिक्खु संघों ने भाग लिया और आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
कार्यक्रम में मा. बी.एस. बौद्ध (राष्ट्रीय अध्यक्ष), डॉ. राजारमन आनंद (राष्ट्रीय समन्वयक), एडवोकेट दयाराम बौद्ध , सरोज कुमार बौद्ध, प्रेमनारायण बौद्ध जैसे कई प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और झांसी से आंदोलन की नई शुरुआत का आह्वान किया।
सभा के अंत में “बोधगया महाबोधि महाविहार को मुक्त करो ” के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने देशभर के बौद्ध अनुयायियों से आह्वान किया कि इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएं और एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करें। कार्यक्रम में हजारों लोगों की सहभागिता रही।