फिल्म ‘45’ की शानदार सफलता पर मुंबई में ग्रैंड सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

A grand success press conference was held in Mumbai to celebrate the tremendous success of the film '45'.
 
op[ko

मुंबई। साउथ इंडियन सिनेमा में शानदार सफलता हासिल करने के बाद हाल ही में हिंदी भाषा में अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘45’ की ऐतिहासिक सफलता का जश्न मुंबई में भव्य सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फिल्म के सुपरस्टार डॉ. शिवराजकुमार, निर्देशक अर्जुन जन्या और निर्माता उमा रमेश रेड्डी मीडिया के समक्ष उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म की टीम ने दर्शकों से मिल रहे अपार प्रेम, फिल्म के सफर और इसके राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सराहना को लेकर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. शिवराजकुमार ने दर्शकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से मिल रहा स्नेह और समर्थन उनके लिए बेहद भावुक और प्रेरणादायक है। उन्होंने यह भी कहा कि आज का भारतीय सिनेमा भाषा की सीमाओं से आगे बढ़ चुका है और ‘45’ जैसी फिल्में पूरे देश के दर्शकों से जुड़ने की क्षमता रखती हैं।

फिल्म के निर्देशक अर्जुन जन्या ने निर्माण से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक सशक्त और सच्ची कहानी हर भाषा और संस्कृति के दर्शकों तक पहुँचने की ताकत रखती है। उन्होंने हिंदी रिलीज़ को क्षेत्रीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इससे फिल्मों को राष्ट्रीय पहचान और व्यापक दर्शक वर्ग मिलता है।

वहीं निर्माता उमा रमेश रेड्डी ने फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए पूरी टीम के समर्पण और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘45’ जैसी फिल्में क्षेत्रीय सिनेमा और मुख्यधारा के भारतीय सिनेमा के बीच की दूरी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

मुंबई में आयोजित यह ग्रैंड सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस फिल्म ‘45’ के सफल सफर का एक अहम और यादगार पड़ाव साबित हुई। फिल्म लगातार देशभर के दर्शकों का दिल जीत रही है और यह संदेश दे रही है कि अच्छी कहानी, सशक्त अभिनय और भावनात्मक जुड़ाव हर भाषा और हर सीमा से ऊपर होता है।

Tags