अवध इंस्टीट्यूट में वार्षिकोत्सव ‘जश्न-ए-अवध’ का शानदार आयोजन

A grand celebration of the annual festival 'Jashn-e-Awadh' at Awadh Institute
 
A grand celebration of the annual festival 'Jashn-e-Awadh' at Awadh Institute

लखनऊ।  अवध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटल में वार्षिक उत्सव ‘जश्न-ए-अवध’ बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। पूरे परिसर में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ ही नर्सिंग, पैरामेडिकल और फार्मेसी के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में मंत्री दानिश आज़ाद ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो व्यक्ति को ऊंचे लक्ष्यों तक पहुंचाने में सक्षम बनाता है, इसलिए हर परिस्थिति में शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है।

मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

संस्थान के निदेशक शिबली दबीर ने विभिन्न कोर्सों के परिणाम घोषित करते हुए बताया—

फार्मेसी विभाग

  • द्वितीय वर्ष

    • प्रथम स्थान: पठान गुलाम हैदर

    • द्वितीय स्थान: तहसीन फ़ातिमा

    • तृतीय स्थान: सुनील कुमार

  • प्रथम वर्ष

    • प्रथम स्थान: आशुतोष मौर्या

    • द्वितीय स्थान: कविशा

    • तृतीय स्थान: साहिल हुसैन

बीएससी नर्सिंग

  • सातवां सेमेस्टर: आंचल यादव, श्वेता शुक्ला, हार्षित पांडे

  • पांचवां सेमेस्टर: लखन कुमार, खुशी मिश्रा, अर्चना यादव

  • चतुर्थ सेमेस्टर: अंकिता यादव, विधि चौधरी, आशा वर्मा

  • द्वितीय सेमेस्टर: प्रिया पाल, यशु सिंह, अंशिका वर्मा

  • प्रथम सेमेस्टर: सूर्यांश, नसवनिता, श्वेता

इन सभी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र

समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गायन और फैशन शो ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे कार्यक्रम में उत्साह का वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम में राज्य हज समिति के सदस्य कमरुद्दीन जुगनू, संस्थान के सभी फैकल्टी सदस्य, विद्यार्थी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Tags