आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज लखनऊ में मनाया गया भूजल सप्ताह

Groundwater week was celebrated in Arya Kanya Pathshala Inter College Lucknow
 
Groundwater week was celebrated in Arya Kanya Pathshala Inter College Lucknow
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, लखनऊ में "भूजल सप्ताह" के अंतर्गत उत्तर प्रदेश भूजल विभाग एवं प्रधानाचार्या डा. ममता किरण राव के मार्गदर्शन में छात्राओं को भूजल दोहन के दुष्प्रभाव एवं वर्ष जल संचयन के महत्त्व के बारे में बताया गया एवं पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न कराई गयी।
इस प्रतियोगिता में मुस्कान मौर्या, अंजलि कश्यप एवं सौम्या कनौजिया को  क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्या डा. ममता किरण राव ने भूजल के महत्त्व एवं इसके संरक्षण से संबंधित उपायों से छात्राओं को अवगत कराया। साथ - साथ में अपने घर  - मोहल्लों को जल संरक्षण हेतु जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक डा. दिनेश कुमार ने भूजल संरक्षण हेतु छात्राओं को प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

Tags