बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन 
 

Group singing competition organized at Babasaheb Bhimrao Ambedkar University
Group singing competition organized at Babasaheb Bhimrao Ambedkar University
   लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 26 सितंबर को हिंदी प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय कैडेट कोर, संगीत क्लब और संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'हिंदी पखवाड़ा' के अंतर्गत समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाषा एवं साहित्य विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. रामपाल गंगवार मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

Group singing competition organized at Babasaheb Bhimrao Ambedkar University

इसके अतिरिक्त मंच पर निर्णायक के रूप में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के डॉ. श्रीकांत शुक्ला और कुमारगंज अयोध्या के डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, एनसीसी अधिकारी डॉ. राजश्री, विश्वविद्यालय हिन्दी अधिकारी डॉ. शिवकुमार त्रिपाठी एवं हिन्दी अनुवाद‌ अधिकारी श्रीमती संध्या दीक्षित उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। 

Group singing competition organized at Babasaheb Bhimrao Ambedkar University

इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत एवं भजन प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतिभागियों के सुर,लय,शैली एवं प्रस्तुतिकरण के आधार पर प्रतियोगिता का परिणाम निर्धारित किया जायेगा एवं विजेताओं को हिन्दी पखवाड़ा के समापन सत्र के दौरान पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Share this story