लखनऊ की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने मतदान किया और जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार जताया

Gurdwara Management Committees of Lucknow voted and thanked the district administration for peaceful voting.
Gurdwara Management Committees of Lucknow voted and thanked the district administration for peaceful voting.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। लखनऊ में आज मतदान का दिन था आधिकाधिक मतदान करवाने के लिए लखनऊ की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने अपने गुरुद्वारों में मतदान के लिए संगत को प्रेरित किया और शत प्रतिशत मतदान की अपील की।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि जैसे पूर्व में कहा गया था ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में मतदाताओं के लिए लंगर की पूरी व्यवस्था थी और बड़ी गिनती में सर्व समाज के लोगों ने मतदान के बाद गुरुद्वारे में आकर लंगर ग्रहण किया।


कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि कई गुरुद्वारों के प्रबंधक सज्जन जिसमें गुरुद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष सरदार निर्मल सिंह और उनकी कमेटी के पदाधिकारी, गुरुद्वारा सदर के  महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी तथा नगर की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने मतदान के बाद गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आकर लंगर छका।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी गुरुद्वारा नाका हिंडोला के महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू गुरुद्वारा आलमबाग के महामंत्री रतपाल सिंह गोल्डी ने लखनऊ के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लखनऊ के मतदाताओं ने लोकतंत्र की जीवनतता को दर्शाते हुए उत्साह के साथ मतदान किया है इसके लिए सब को बधाइयां। इसके साथ ही लखनऊ के जिला प्रशासन और निर्वाचन अधिकारियों को हार्दिक बधाइयां और आभार जिन्होंने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदान से पहले उत्साह के साथ कैंपेन चलाया और लखनऊ में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया। जिला प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग को हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं।

Share this story