साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर निकाला नगर कीर्तन

Nagar Kirtan taken out on the occasion of Prakash Parv (birth anniversary) of Sahib Shri Guru Govind Singh Ji Maharaj
Nagar Kirtan taken out on the occasion of Prakash Parv (birth anniversary) of Sahib Shri Guru Govind Singh Ji Maharaj

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।सिक्खों के दसवें गुरू साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर एक भव्य नगर कीर्तन की अगुवाई परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे, जिनके पीछे फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालुगण लेकर चल रहे थे। श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को ज्ञानी गुरजिंदर सिंह जी चांवर कर रहे थे। श्रद्धालुगण पालकी साहिब के आगे मार्ग की सफाई करके श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की शाही सवारी के लिये मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे।


 सिक्ख सेवक जत्थे, दलजीत सिंह बग्गा (कार्यालय सचिव) सुरिंदर पाल सिंह मोनू बख्शी (कोषाध्यक्ष) तथा अन्य सदस्यों के नेतृत्व में गुरूद्वारा नाका हिण्डोला से चलकर यह नगर कीर्तन नाका हिंडोला चौराहा पहुँचा जहाँ सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के दर्शन हेतु खड़ी थी चारबाग, गुरूनानक मार्केट, गौतम बुद्ध मार्ग, बांसमण्डी चौराहा, लाटुश रोड, श्रीराम रोड, मोहन मार्केट, अमीनाबाद, गनेशगंज, नाका हिंडोला होता हुआ गुरूद्वारा साहिब वापस पहुँचा,जहाँ श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी की शाही सवारी को ‘‘गार्ड ऑफ ऑनर’’ पेश किया गया। सम्पूर्ण मार्ग पर पंजाब हसदा बैंड ने फौजी अन्दाज में अपने बैंड बजाने की कलाओं एवं शहीद बाबा दीप सिंह गतका ग्रुप अमरोहा वालों ने युद्ध कलाओं का प्रदर्शन किया।

श्रद्धालुओं द्वारा स्टाल लगाकर समोसे, बिस्कुट व चाय इत्यादि प्रसाद के रूप में वितरित किये गये। दीवान हाल में रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी द्वारा गायन गुरबाणी कीर्तन के उपरान्त ज्ञानी गुरजिंदर सिंह जी ने कथा व्याख्यान किया। अरदास के उपरान्त समूह साध संगत में गुरू का लंगर वितरित किया गया। इस नगर कीर्तन में कई निष्काम जत्थे बंदियों सिख यंग मैन्स एसोसियेशन, सिमरन साधना परिवार, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी, माता गुजरी सत्संग सभा, यूथ खालसा एसोसियेशन, पंजाबी यूथ एसोसियेशन, शिव शान्ति आश्रम के अतिरिक्त लखनऊ स्थित सिंह सभाओं ने हिस्सा लिया। अपनी-अपनी वर्दी और बैण्ड बाजों के साथ गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज, गुरू नानक डिग्री कालेज, गुरु नानक विद्यालय चन्दर नगर की छात्राओं एवं खालसा इण्टर कालेज के छात्रों ने मधुर धुनों द्वारा श्रद्धालुओं का मन मोह लिया लिया। 3यू0पी0 नवल यूनिट एन0सी0सी0 100 कैडेट ने भाग लिया।


गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष डा.अमरजोत सिंह ने साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव (जन्मोत्सव) पर बधाई देते हुए बताया कि दिनांक 05.01.2025 सांय 6ः00 बजे से 11ः00 बजे तक दीवान सजेंगे जिसमें 9ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक कवि दरबार का आयोजन गुरूद्वारा नाका हिण्डोला में किया गया है जिसमें पंथक कवि सरदार रछपाल सिंह जी पाल जालंधर वाले, इजीं. करमजीत सिंह जी नूर जालंधर वाले, डॉक्टर हरी सिंह जाचक लुधियाना वाले, सरदार चरनजीत सिंह जी चंन लुधियाना वाले, जमीर अली जमीर मलेरकोटला वाले विशेष रूप से पधार रहे हैं जो अपनी जोशीली कविताओं द्वारा समूह संगत को निहाल करेंगे।


दिनांक 06.01.2025 को प्रातः 6ः00 से 10ः00 तक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में एवं प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः45 बजे तक डी0ए0वी0 इंटर कालेज ऐशबाग रोड एवं शाम 6ः00 बजे से रात्रि 01ः30 बजे तक गुरूद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहब यहियागंज लखनऊ में दीवान सजेगा जिसमें रात को 1ः00 से 1ः30 बजे फूलों की वरखा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।


 धार्मिक सचिव सरबजीत सिंह ने बताया कि इस अवसर प्रकाश उत्सव में प्रसिद्ध रागी जत्था भाई अरविंदर सिंह नूर जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर, भाई सुखजीत सिंह जी हजूरी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर, ज्ञानी अंग्रेज सिंह जी मुख्य ग्रंथी गुरूद्वारा सीस गंज साहिब दिल्ली वाले विशेष रूप से पधार रहे हैं। भाई राजिंदर सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा नाका हिंडोला भाई करनैल सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा यहियागंज शबद कीर्तन गायन एवं ज्ञानी जगजीत सिंह जी जाचक एवं ज्ञानी गुरजिंदर सिंह जी कथा व्याख्यान द्वारा समूह संगत को निहाल करेंगे गुरू का लंगर भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा।

Share this story