श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) पर निकला नगर कीर्तन एवं सजा दीवान
जिनके पीछे विशेष रूप से सजाई गई फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को ज्ञानी गुरजिंदर सिंह चांवर कर रहे थे। उक्त पालकी साहिब के आगे मार्ग की सफाई करके श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की सवारी के लिये मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे। दशमेश सेवा सोसाइटी के संचालक मंडल के ताजिंदर सिंह और इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शहीद बाबा दीप सिंह जी गतका ग्रुप अमरोहा द्वारा गतके के जौहर दिखाते हुए प्रभात फेरी मोदीनगर चौराहा, गौड़िया मठ रोड, डी0ए0वी0 कालेज ऐशबाग रोड, नाका चौराहा, होता हुआ नगर कीर्तन वापस गुरूद्वारा साहिब पहुंचा। इस नगर कीर्तन में खालसा इण्टर कालेज के एन.सी.सी.छात्रों एवं बैंड तथा श्री गुरूनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज बांसमंडी की बच्चियों ने बैण्ड बाजों के साथ भाग लिया।
इस नगर कीर्तन में कई निष्काम जत्थों पंजाबी यूथ ऐसोसिऐशन,सिख यंग मेन्स एसोसियेशन,सिक्ख सेवक जत्था,सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी,माता गुजरी सत्संग सभा ने शबद कीर्तन गायन किया। नगर कीर्तन के सम्पूर्ण मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा,चाय,बिस्कुट, समोसे,पकौडे़,बाबा दीप सिंह जी फाउन्डेशन द्वारा शीतल पेय स्टाल लगाकर प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने नगर कीर्तन का संचालन करने वाले सिक्ख सेवक जत्थे के राजवंत सिंह बग्गा, कुलवंत सिंह, कुलदीप सिंह सलूजा एवं जत्थेबंदियों को गुरू घर का सम्मान सिरोपा भेंट किया और गुरु रामदास जी के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया
शाम का विशेष दीवान 6:30 बजे रहिरास साहिब के पाठ से आरंभ हुआ जो रात्रि 10:00 बजे तक चला जिसमें सिमरन साधना परिवार के बच्चों ने शबद "धंन धंन रामदास गुर जिन सिरिआ तिनै सवारिआ।।" गायन कर समूह संगत को निहाल किया उसके उपरान्त ज्ञानी गुरजिंदर सिंह जी ने श्री गुरु रामदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए दिल को छू देने वाले विचार व्यक्त किया विशेष रूप से पधारे रागी तथा भाई दविंदर सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा सदर ने "रामदास सरोवर नाते सबि उतरे पाप कमाते" गायन कर समूह संगत को मंत्र मुक्त कर दिया। प्रात: एवं सायं के कार्यक्रमों की समाप्ति के उपरान्त दशमेश सेवा सोसाइटी के इंद्रजीत सिंह,अमनप्रीत सिंह,जसप्रीत सिंह मनी,हरजीत सिंह दुआ आदि सदस्यों ने समूह संगत में पूड़ी आलू का लंगर वितरित किया गया।
