Powered by myUpchar
आधा दर्जन बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर एस वी इंटर कॉलेज का बढ़ाया मान
Half a dozen children increased the prestige of SV Inter College by scoring more than 90 percent marks.
Sun, 21 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ). यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होते ही राजधानी के विद्यालयों में खुशी की लहर दौड़ गई. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि सबसे पहले रिजल्ट घोषित कर यूपी बोर्ड ने बाजी मारी।
आज सुबह से ही शिक्षक बहुत खुश थे कि आज हाई स्कूल , इंटर का रिजल्ट आ रहा है ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतनी जल्दी यूपी बोर्ड रिजल्ट दे रहा है।दिन भर छात्र-छात्राओं में खुशी रही। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जैसे ही रिजल्ट घोषित किया।राजधानी के अधिकांश विद्यालयों के बच्चे 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
एस वी इंटर कॉलेज भोला खेड़ा कृष्णा नगर के जिन छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये उनमें हाई स्कूल की अमृता यादव 92.67%, कशिश 92.33 प्रतिशत, नैंसी गुप्ता 90.33 प्रतिशत, अनिरुद्ध गुप्ता 90.5 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में सानिया विमल 93.4 प्रतिशत, माही चौधरी 91.6% आदि हैं। एडवोकेट अर्पित पटेल ने सभी छात्राओं को बधाई दी है।