सप्ताह भर में आधा दर्जन युवा फार्मासिस्ट की अज्ञात कारण से मौत, फार्मासिस्ट फेडरेशन दु:खी
Half a dozen young pharmacists died due to unknown reasons in a week, Pharmacists Federation sad
Thu, 23 May 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पांडेय )। फार्मासिस्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि श्री सचिन पांडे फार्मासिस्ट के पद पर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीपुरम में तैनात थे आज 2:00 बजे के बाद ड्यूटी से वापस घर गए और घर पहुंचकर उन्हें कुछ तकलीफ हुई, तत्काल नजदीकी चिकित्सालय लाया गया वहां से लारी कार्डियोलॉजी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया ।
सब कुछ मिनटों में ही हो गया । श्री सचिन पांडे मूल रूप से गाजीपुर जनपद के निवासी हैं उनकी एक 3 वर्ष की छोटी बच्ची है एक भाई जो उनसे छोटे हैं। उनका मृत शरीर गाजीपुर ले जाया जा रहा है । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें । परिवार को दुःख सहने की शक्ति मिले ।
इसे क्या कहें .?एनएचएम के विभागीय ग्रुप पर सूचना दी गई, उच्च अधिकारियों को मैने खुद फोन किया मृत शरीर को गाजीपुर भिजवाने के लिए अनुरोध किया लेकिन अभी तक कोई reponse नहीं मिला । फिलहाल दुख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं ।फेडरेशन की मांग है कि लगातार युवा साथियों की असमय मृत्यु की जांच कर अन्य लोगो को सावधानी रखने की सलाह दी जाए ।