हरदोई: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 360 मरीजों का हुआ उपचार

Hardoi: The All India Ex-Servicemen Service Council organized a free health camp, where 360 ​​patients received treatment.
 
Hardoi: The All India Ex-Servicemen Service Council organized a free health camp, where 360 ​​patients received treatment.

हरदोई। आज 21 दिसंबर 2025 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हरदोई द्वारा अवध प्रांत सचिव राहुल सिंह फौजी के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बावन ब्लॉक की ग्राम सभा सुहेड़ी के अंधियार क्षेत्र में संपन्न हुआ, जिसमें आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

शिविर में हरदोई हेल्थ केयर हॉस्पिटल, जेल रोड (कंपनी गार्डन के सामने) के डॉ. ध्रुव अग्रवाल (MBBS, बाल रोग विशेषज्ञ) तथा प्राइम इंटरनेशनल हॉस्पिटल, नगेटा रोड (आयकर विभाग के निकट) के डॉ. प्रतीक पोरवाल (MBBS, DNB – ईएनटी विशेषज्ञ) द्वारा सभी मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

ji90ji9

स्वास्थ्य शिविर के दौरान शुगर, कोलेस्ट्रॉल एवं पेशाब की जांच के साथ-साथ नाक, कान एवं गले की दूरबीन विधि से जांच की गई। बच्चों में कफ एवं कैल्शियम की जांच कर आवश्यक निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।शिविर में लगभग 360 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं प्रदान की गईं। आयोजन को सफल बनाने में राघव पांडे फौजी, राकेश द्विवेदी, दिलीप, संदीप, अजय, राजू शुक्ला, ऋतुराज, संदीप कुशवाहा सहित अन्य कुशल टीम सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर राहुल सिंह फौजी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके घर के पास बेहतर और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ सुहेड़ी, ओहदपुर, लगवाही, बैजना बकौरा, लालेपुरवा, धाकड़पुरवा सहित आसपास के कई गांवों के मरीजों ने उठाया। यह शिविर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सामाजिक सेवा और जनकल्याण की भावना के अंतर्गत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Tags