धनतेरस और दीपावली के लिए हरदोई के बाज़ार सजे, ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

Hardoi markets decorated for Dhanteras and Diwali, traders expect good business from the crowd of customers
 
Hardoi markets decorated for Dhanteras and Diwali, traders expect good business from the crowd of customers

हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)। धनतेरस और दीपावली के पावन पर्व को लेकर हरदोई शहर के सभी बाज़ार और दुकानें पूरी तरह से सज गई हैं। पर्व की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग गहने, कपड़े, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने के लिए पहुँच रहे हैं।

जिले के हरदोई, बिलग्राम, सवायजपुर, पिहानी, शाहाबाद, संडीला, मल्लावां, पाली, बालामऊ, बेनीगंज, माधोगंज समेत अन्य सभी छोटे-बड़े बाज़ारों में ग्राहकों की चहल-पहल दिखाई दे रही है, जिससे इस बार व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

jt

धनतेरस पर बर्तन और आभूषणों की विशेष माँग

धनतेरस पर बर्तन खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है, इसलिए इन दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ रही है।

  • बर्तनों का ट्रेंड: ग्राहक पारंपरिक रूप से तांबे और स्टील के कलश के अलावा पीतल की थाली और दीपक को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

  • ज्वेलरी की माँग: आभूषणों की दुकानों पर विशेष रूप से लक्ष्मी-गणेश बने सिक्कों की माँग बढ़ गई है, जिन्हें समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

गृहिणी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता ने बताया, "ऐसी मान्यता है कि धनतेरस पर नया सामान घर में आने से लक्ष्मी स्थायी रूप से वास करती हैं। इसलिए हम हर साल तांबे का लोटा और चांदी का सिक्का ज़रूर लेते हैं।"

gfhtf

वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स बाज़ार में भी तेज़ी

  • वाहन: दोपहिया वाहनों के बाज़ार में भी तेज़ी देखने को मिली है, जहाँ युवतियाँ विशेष रूप से स्कूटी को पसंद कर रही हैं। लोग वाहनों की बुकिंग भी करा रहे हैं।

  • वस्त्र: दीपावली के लिए नए कपड़ों की खरीदारी हेतु बाज़ारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।

  • इलेक्ट्रॉनिक्स: सदर बाज़ार स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी ग्राहक सामानों को देख और पसंद कर रहे हैं। पिहानी चुंगी की शिक्षिका वैशाली यादव के अनुसार, "आज के समय में लोग मिक्सर, कुकर, इंडक्शन और मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम भी खरीदते हैं। त्योहार के मौके पर कुछ नया खरीदना ही सौभाग्य का प्रतीक है।"

कुल मिलाकर, हरदोई के बाज़ार दीपावली की सच्ची भावना के साथ गुलज़ार हैं, जो समृद्धि और खुशहाली के आगमन का संकेत दे रहे हैं।

Tags