हरदोई: मझिला थाना क्षेत्र में अलग-अलग मारपीट की घटनाएं, पुलिस ने की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू

Hardoi: Different incidents of fighting took place in Majhila police station area, police registered FIR and started investigation
 
मारपीट की अलग अलग घटनाओं में आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट – अम्बरीष कुमार सक्सेना

हरदोई ज़िले के मझिला थाना क्षेत्र में बीते दिनों मारपीट की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार एवं चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

घटना 1: खेत में टकराव, जान से मारने की धमकी

ग्राम सराय रानक निवासी राजकिशोर पुत्र श्रीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 3 जून की दोपहर जब उसकी पत्नी शौच के लिए खेत पर गई थी, उसी दौरान उसने गन्ने के खेत के पास सोनपाल पुत्र जवाहर को उसकी पत्नी से मिलने आते हुए देखा। इस पर आपत्ति जताने पर सोनपाल ने कथित रूप से राजकिशोर के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

 घटना 2: नशे में पति ने की मारपीट, बेटा और पत्नी घायल

ग्राम जमुरा के देवरीपुरवा मजरा निवासी मीना देवी पत्नी संदीप ने पुलिस को बताया कि 2 जून की रात उसके पति ने शराब के नशे में उनके बेटे डिम्पी राज के साथ बेरहमी से मारपीट की। बेटे को बचाने पहुंची मीना देवी को भी पति ने पीटकर घायल कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को छुड़ाया गया।

 घटना 3: रास्ता रोककर हमला, कार साइड करने पर हुआ विवाद

ग्राम महोबा (करावां) निवासी अवनीश सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने तहरीर दी कि 3 जून की शाम को जब वह निजामपुर निवासी नौशाद पुत्र लाल मोहम्मद को दूध के पैसे देकर लौट रहा था, तभी रास्ते में आफाक पुत्र नसीर और उसके भाई इखलास ने अपनी स्कॉर्पियो (UP 30 BN 8237) खड़ी कर रास्ता रोक दिया। कार हटाने का अनुरोध करने पर दोनों ने मारपीट कर अवनीश को घायल कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

 पुलिस कार्रवाई

मझिला थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों मामलों में पीड़ितों की लिखित शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही, सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags