बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के हरिओम यादव ने लहराया परचम

Hariom Yadav of Bal Nikunj English School raised the flag
 
P;O
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी अलीगंज लखनऊ के मंच पर आज दिनांक  05/06/2025 को , हिंदुस्तान मीडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित "हिंदुस्तान ओलिंपियाड 2024-25" की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को, हिंदुस्तान मीडिया द्वारा  अनुमोदित  पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला  द्वारा पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं चेक‌‌ धनराशि देकर सम्मानित किया गया। 

   
    पुरस्कार पाने वाले मेधावियों में कक्षा 10 के हरिओम यादव ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान तथा जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया इन्हें रु. 5100/- का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 10 के आदर्श पांडे ने राज स्तर पर तृतीय स्थान तथा जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया,

इन्हें रु. 4100/- का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग की छात्रा वंशिका गुप्ता ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इन्हें रु. ₹2100/-का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही वाणिज्य वर्ग की छात्रा अनामिका विश्वकर्मा ने भी जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें ₹.1100 /- का चेक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया ।  कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा आस्था त्रिवेदी ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया

जिन्हें ₹. 2100/- का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के छात्र शादाब आलम ने जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें ₹.1100 /-का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान वर्ग कक्षा 11 के छात्र मानस सिंह ने जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें ₹1100/-का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 10 के छात्र मिस्बाह उल हक ने भी जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया जिन्हें ₹. 1100/- का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Tags