हरिराम चौधरी बने तहसील अध्यक्ष
Hariram Chaudhary became Tehsil president
Sun, 9 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।जन कल्याण सेवार्थ समिति (पंजी.) ने अपनी समिति पदाधिकारियों की बैठक लखनऊ की सरोजनी नगर के नीलमथा क्षेत्र मे हुई, जिसमे समिति का विस्तार करते हुए तहसील सरोजिनी नगर का अध्यक्ष श्री हरिराम चौधरी जी को बनाया गया,
इसी के साथ संरक्षक पद से श्री हरिकेश यादव जी को नावाजा गया, अध्यक्ष और संरक्षक जी की सहमति से जनरल सेक्रेटरी श्री बी एन राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शिवजी सिंह यादव, उपाध्यक्ष पद पर महिपाल सिंह जी, कोषाध्यक्ष पद पर श्री प्रमोद कुमार संगम जी, मंत्री पद पर श्री मंगत राम ग्वाल जी, मीडिया इंचार्ज श्री दीपक कुमार यादव जी, संयुक्त मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा जी, प्रबंध मंत्री पद पर श्री हीरा लाल कश्यप जी को बनाया गया,
इस मौक़े पर सभी नये साथियों को पुष्प माला, परिचय पत्र और नियुक्ति पत्र समिति अध्यक्ष राजेश शर्मा जी, समिति महासचिव श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा जी द्वारा दिया गया, एवं सभी को समाज के प्रति निष्ठां पूर्वक, जिम्मेदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई,