हाथरस सत्संग में मृतकों को आत्मा की शांति मिले और आयोजक को दंड: खोसला

May the dead in Hathras Satsang rest in peace and the organizer be punished: Khosla
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)।दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने हाथरस सत्संग में हुए मृत्युको की आत्मा की शांति की  दुआ मांगी और आयोजको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जब आपके सत्संग में हजारों लोग आने थे तो व्यवस्था उसी हिसाब से होनी चाहिए थी
जिससे सत्संग खत्म समाप्त होने के बाद सभी आराम से निकाल पाए खोसला ने सत्संग अटेंड कर रहे हैं भक्तों से भी कहा कि वह भी सोच समझकर कोई भी सत्संग में जाया करें क्योंकि इंसान के अंदर ही एक सत्संग की भावना है जब तक आप उसे साफ नहीं करेंगे तो किसी भी सत्संग में जाकर बेहताशा भीड़ करना और वहां जाकर लंगर प्रसाद ग्रहण करना उससे आपका शारीरिक और अंतरात्मा कभी स्वच्छ नहीं होगी 150 से ज्यादा लोग देवलोक चले गए व सैकड़ो लोग घायल हो गए सोचो इसके पीछे क्या कारण है व योगी सरकार से निवेदन किया कि किसी भी धर्म के ऐसे सत्संग होते हो तो उसे पर पूर्ण निगरानी की जाए अगर रास्ते खुले नहीं व्यवस्था ठीक नहीं  है तो  किसी धर्म को सत्संग करने की इजाजत न दी जाए इसके बाद जनता और सरकार को पछताना पड़े हम सबका भी कर्तव्य हैं व्यवस्था देखकर ही सत्संग पर जाना।

Tags