एचडीएफसी बैंक की प्रधान अर्थशास्त्री साक्षी गुप्ता की टिप्पणी

Comment by Sakshi Gupta, Chief Economist, HDFC Bank
 
Comment by Sakshi Gupta, Chief Economist, HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक की प्रधान अर्थशास्त्री साक्षी गुप्ता ने कहा कि आरबीआई ने हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने विकास से जुड़े आसन्न जोखिमों को उचित रूप से पहचाना है और कम होती मुद्रास्फीति से मिली मौद्रिक गुंजाइश का प्रभावी उपयोग किया है। यद्यपि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 8 प्रतिशत से ऊपर रही, लेकिन निर्यात पर बाहरी प्रतिकूलताओं का जोखिम अब भी बना हुआ है। इसके साथ ही, त्योहारी सीजन के दौरान खपत में स्थिरता कितनी बनी रहती है, यह देखना बाकी है। ऐसे परिदृश्य में ब्याज दरों में यह कटौती उपभोग और आर्थिक वृद्धि को चक्रीय गिरावट के विरुद्ध आवश्यक समर्थन देगी।

हमारा अनुमान है कि वर्ष के मध्य तक मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत से नीचे रहेगी। इससे संकेत मिलता है कि यदि आने वाली तिमाहियों में वृद्धि की गति धीमी पड़ती है, तो नीति दरों में एक और कटौती की गुंजाइश बनी रहेगी। इसके विपरीत, यदि हालिया आर्थिक गति बरकरार रहती है और कोई अनुकूल व्यापार समझौता घोषित होता है, तो यह कटौती मौजूदा चक्र की अंतिम हो सकती है।

हमें वित्त वर्ष 2026 में जीडीपी वृद्धि 7.3 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2027 में 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। मुद्रास्फीति वित्त वर्ष 2026 में 2 प्रतिशत और 2027 में लगभग 4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। ओएमओ खरीद और खरीद/बिक्री स्वैप के माध्यम से टिकाऊ तरलता का प्रवाह इस दर कटौती के प्रभाव को और मजबूत करेगा। इससे हालिया विदेशी मुद्रा हस्तक्षेप से बने दबाव को कम करने में मदद मिलेगी और बांड बाजार में बढ़ते प्रतिफल पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा।”

Tags