लड़कियों को समाज सेवा के कार्यों में लगे रहने का परामर्श दिया  

Girls were advised to engage in social service work.
Girls were advised to engage in social service work.
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।खुन खुन जी गर्ल्स पी. जी कॉलेज में खेल दिवस मनाया गया। जिसमे अंतर संकायी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लॉन्ग जंप , कबड्डी ,स्पून रेस, फ्रॉग जंप ,सेक रेस,थ्री लेग रेस,रिले रेस, म्यूजिकल चेयर ,रेस आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल सिंह (अध्यक्ष लोक अधिकार मंच ) द्वारा किया गया। 
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया ने बुके और शाल देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।इस प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।जिसमें स्पून रेस मे प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः तनु कश्यप ,करिश्मा, गुलशन गौतम रही। फ्रॉग जंप में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः करिश्मा ,मीनू देवी , रिशु मौर्य ,अलीशा वर्मा रही ।थ्री लैग रेस में प्रथम स्थान पर अंजली गौतम, अनुश्री, द्वितीय स्थान पर अर्चना सिंह ,लक्ष्मी चौरसिया तृतीय स्थान पर जोया फातिमा अलशिफा बानो रही।रिले रिले रेस में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर शगुन चौरसिया, अंजली गौतम ,मानसी कश्यप की टीम रही।
 म्यूजिकल चेयर में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान पर क्रमशः प्राची गौतम ,मानसी कश्यप, मुस्कान गुप्ता रही। इसके अतिरिक्त टीचिंग स्टाफ एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के बीच में म्यूजिकल चेयर एवं रेस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं की दौड़ में अनीता प्रथम स्थान ,अंजू सिंह द्वितीय स्थान एवं गुड़िया तृतीय स्थान पर रही ।पुरुषों की दौड़ में दिलाराम प्रथम ,अश्वनी जी द्वितीय स्थान पर रहे ।म्यूजिकल चेयर में मंजू प्रथम ,अंजू सिंह द्वितीय तथा अश्वनी जी तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षिकाओं की प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर में प्रोफेसर कल्पना यादव प्रथम स्थान, डॉक्टर रुचि यादव द्वतीय स्थान, डॉ. सुप्रिया सिंह तृतीय स्थान पर रही।  
वरिष्ठ शिक्षिकाओं की रेस में डॉ अंजू यादव प्रथम स्थान , रत्ना शुक्ला द्वितीय स्थान ,डॉक्टर शगुन रोहतगी तृतीय स्थान पर रही। कनिष्क शिक्षिकाओं की रेस में डॉक्टर चेतना सामंत प्रथम, डॉक्टर शालिनी शुक्ला द्वितीय, चिति तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता छात्राओ, शिक्षिकाओं एवं नॉन टीचिंग स्टाफ को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन से पहले मुख्य अतिथि ने छात्राओं के समक्ष अपना उद्बोधन दिया जिसमे उन्होने महाविद्यालय में हुई खेल प्रतियोगिता की प्रशंसा की साथ ही लड़कियों को अधिक से अधिक सामुदायिक कार्यों से जुड़ने और समाज सेवा के कार्यों में लगे रहने का परामर्श दिया , मुख्य अतिथि ने सभी छात्राओं को अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोर्ट कमेटी की इंचार्ज डॉ.चेतना सामंत एवम उनकी टीम ने सहयोग दिया तथा अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया के निर्देशन में हुआ।

Share this story