Powered by myUpchar
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में प्रो. सर्वेश सिंह के उपन्यास ' पार्थसारथी रॉक ' का हुआ लोकार्पण
Prof. Sarvesh Singh's novel 'Parthasarathi Rock' was launched at Babasaheb Bhimrao Ambedkar University
Tue, 18 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल द्वारा कवि, कथाकार एवं हिंदी विभाग के प्रो. सर्वेश सिंह के उपन्यास ' पार्थसारथी रॉक ' का लोकार्पण किया गया।
यह उपन्यास जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के अकादमिक जीवन पर आधारित है तथा पाठकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ है। उपन्यास में सांस्थानिक राजनीति का कच्चा चिट्ठा अंकित है तथा विपरीत विचारधाराओं से संघर्ष करते हुए एक नायक की त्रासदी का आख्यान है।
माननीय कुलपति जी ने ऐसे साहित्यिक लेखन की प्रशंसा की एवं समाज के लिए साहित्य की जरूरत को अनिवार्य बताया। उन्होंने रचनात्मक लेखन एवं चिंतन हेतु विश्वविद्यालय परिवार को आह्वान भी किया। इस अवसर पर भाषा एवं साहित्य विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. रामपाल गंगवार , डॉ शिवशंकर यादव, डॉ प्रीति राय, डॉ नमिता जैसल आदि उपस्थित रहे।