Powered by myUpchar

'विकसित भारत की संकल्पना' तथा मंडल स्तर पर 'एक देश एक चुनाव' विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए

Presented his views on the topics of 'Concept of Developed India' and 'One Country One Election' at Mandal level
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा युवा संसद का आयोजन किया, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा (एम.ए. भूगोल सेमेस्टर द्वितीय) तथा निवेदिता छात्रावास की छात्रावासी छात्रा इला मिश्रा ने भाग लिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का हिस्सा था,

\जिसका उद्देश्य युवाओं को देश के लिए अपने विचार, राय तथा सपने व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। महोत्सव का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जाता है: जिला, मंडल, राज्य तथा राष्ट्रीय। इला मिश्रा ने 16 मार्च 2025 को जिला स्तर, 21 मार्च को मंडल स्तर तथा 28 मार्च एवं 29 मार्च को राज्य स्तर पर सफलतापूर्वक भाग लिया, जहां उन्होंने जिला स्तर पर 'विकसित भारत की संकल्पना' तथा मंडल स्तर पर 'एक देश एक चुनाव' विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। 
इसके पश्चात वे राज्य स्तर पर पहुंचीं, जहां उन्हें विधानसभा में अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिला। विधानसभा में चर्चा का विषय 'भारतीय संविधान के 75 वर्ष: अधिकार, कर्तव्य तथा प्रगति' था। यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष, कई विधायक, मंत्री और विधान सभा के एमएलसी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
युवा संसद में इला मिश्रा की भागीदारी लखनऊ विश्वविद्यालय और निवेदिता हॉल के लिए गर्व की बात है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इला मिश्रा को कार्यक्रम के लिए बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Tags