Powered by myUpchar

सनातन शिक्षा,सनातन संस्कृति,सनातन चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया

Took a pledge to spread Sanatan education, Sanatan culture, Sanatan medical system to the masses
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। भारतीय जन जन पार्टी के द्वारा दारूलशफा स्थित कॉमन हॉल में होली मिलन एवं सदस्यता समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. प्रकाश मिश्रा रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पं. मनीष महाजन ने की ।


उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को आरंभ किया । उन्होंने बताया कि आज के शुभ अवसर पर कई विशिष्टजनों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें  प्रमुख रूप से  अमेठी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार तिवारी, हिंदू समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अजय त्रिपाठी, हनुमत कृपा ट्रस्ट के महासचिव पं.अनुराग मिश्र, भारतीय हिंदू परिषद छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग विक्रम सिंह,

विश्वकर्मा महासभा के बाराबंकी जिला अध्यक्ष अनुभव विश्वकर्मा, मजदूर महासभा के अंकित अवस्थी,हिमांशु शुक्ला, बाराबंकी के सक्रिय मानवाधिकार कार्यकर्ता कुंवर बहादुर तिवारी ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.प्रकाश मिश्रा ने सभी नए सदस्यों को पार्टी में सम्मिलित होने पर शुभकामनाएं दी और पार्टी के विचारों से सभी को अवगत कराया साथ ही उन्होंने सनातन शिक्षा,सनातन संस्कृति,सनातन चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने का सभी के साथ संकल्प लिया।


इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए गुझिया का आनंद लिया ।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पं. मनीष महाजन ने आगामी हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजित राम प्रजापति,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर उमाशंकर मिश्रा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, राष्ट्रीय सलाहकार दिनेश शुक्ला, अवधेश अवस्थी, अंजनी कुमार द्विवेदी, अमन सिंह, विनय सोनकर, कृष्ण मगन पाल, विट्ठल शुक्ला, राममिलन पाल, बाबा भंडारी, एडवोकेट संजीव राय,संजय उपाध्याय,सागर पाठक इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Tags