छावनी सार्वजनिक चिकित्सायल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Health camp organized in Cantonment Public Hospital
Fri, 6 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).छावनी क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों के लिए मैक्स चिकित्सालय लखनऊ द्वारा छावनी सार्वजनिक चिकित्सायल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ में ससलैब्स फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक वारीश प्रताप ने पुष्पगुच्छ भेट कर छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मैक्स चिकित्सालय के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष शर्मा ने नामित सदस्य प्रमोद शर्मा को कार्यक्रम में उपस्थित होन के लिए हद्वय से धन्यवाद ज्ञापित किया।