स्वस्थ हृदय, सुरक्षित जीवन: नि:शुल्क हृदय जांच शिविर में 250 लोगों ने कराया परीक्षण

गोंडा (धानेपुर), बग्गी रोड। डॉ. रोज़ अली मेमोरियल हॉस्पिटल में आज ‘स्वस्थ हृदय, स्वस्थ जीवन’ के संदेश को लेकर एक नि:शुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अगुवाई वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ और जैनस इनीशिएटिव्य के संस्थापक डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने की। इस एक दिवसीय शिविर में करीब 250 लोगों को ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी जांच एवं नि:शुल्क परामर्श की सुविधा प्रदान की गई।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की महत्वपूर्ण बातें
डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा:“हृदय रोग अब केवल वृद्धावस्था तक सीमित नहीं रहा। बदलती जीवनशैली, तनाव और असंतुलित खानपान के कारण यह युवाओं में भी तेजी से फैल रहा है। समय पर जांच और जानकारी ही बचाव का सबसे कारगर तरीका है।”
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी / जिला क्षय रोग अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा:“इस तरह के शिविर समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रभावी माध्यम हैं। आज के समय में युवाओं में दिल की बीमारियां बढ़ रही हैं, लेकिन जानकारी की कमी के कारण लोग समय पर जांच नहीं कराते।
रेड क्रॉस मंडलीय प्रभारी कासिम सिद्दीकी ने आश्वासन दिया कि:“ऐसे आयोजनों की श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हृदय रोगों की रोकथाम और इलाज के प्रति सजग बन सकें।” डॉ. एहसान ने भी चिंता जताई कि युवाओं में हृदय रोग तेजी से बढ़ रहा है और इसके लिए समय पर परीक्षण एवं जागरूकता बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि "समय रहते दिल का ख्याल रखा जाए तो कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।"
शिविर का उद्देश्य
-
हृदय रोगों के प्रति ग्रामीण और शहरी जनमानस को जागरूक करना
-
प्राथमिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराना
-
'स्वस्थ हृदय, स्वस्थ जीवन' का संदेश जन-जन तक पहुँचाना
सफल आयोजन में जिनका रहा विशेष सहयोग
डॉ. सुफीक अब्दुल रहमान, डॉ. इमरान, डॉ. इरफान, आशीष, पंकज सिन्हा और एकांश। “दिल है तो ज़िंदगी है।” अपने दिल का ख्याल रखें, समय-समय पर जांच कराएं और हृदय रोगों के प्रति स्वयं और समाज को जागरूक बनाएं।