अमरोहा में दिल दहला देने वाली घटना: जज के क्लर्क की पत्नी और बच्चों के सामने पीट-पीटकर हत्या, 7 पर एफआईआर
Horrifying incident in Amroha: Judge's clerk beaten to death in front of wife and children, FIR against 7
Mon, 12 Jan 2026
अमरोहा (उत्तर प्रदेश)। जनपद अमरोहा से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क पर हुए मामूली विवाद के बाद कार सवार एक न्यायिक कर्मचारी की उसकी पत्नी और मासूम बच्चों के सामने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान राशिद (38) के रूप में हुई है, जो सिविल जज जूनियर डिवीजन, अमरोहा की अदालत में क्लर्क के पद पर तैनात थे। यह घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है।
कार-बाइक की टक्कर के बाद बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, राशिद अपनी कार से यात्रा कर रहे थे। कार में उनकी पत्नी रुखसार (35), चार वर्षीय बेटी मायरा, आठ वर्षीय बेटा आरिश, दो वर्षीय बेटा अम्माद और भतीजा सलमान भी मौजूद थे। इसी दौरान कार की एक बाइक से टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद जब राशिद कार से बाहर निकले, तो बाइक सवार युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने राशिद को गर्दन पकड़कर कार से बाहर खींच लिया और लाठी-डंडों व हाथ-पैरों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
पत्नी की गुहार और बच्चों की चीखें भी नहीं पसीजा दिल
घटना के दौरान पत्नी रुखसार हाथ जोड़कर हमलावरों से रहम की भीख मांगती रहीं, जबकि छोटे-छोटे बच्चे डर के मारे चीखते-चिल्लाते रहे। बावजूद इसके, हमलावरों ने मारपीट जारी रखी। गंभीर रूप से घायल राशिद की हालत बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
7 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने कलीम, शान, कसीम, नसीम सहित तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।
घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं न्यायिक कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
