महाकुंभ मेले को लेकर भारत नेपाल सीमा बढ़ी चौकसी, जवानों ने किया गश्त

तस्कर दोनों देशों की मित्रता व खुली सीमाओ का भरपूर लाभ उठाते है और आसानी से एक देश से दूसरे देश में चले जाते है। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले की दृष्टिगत सीमा क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस के जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर भारतीय क्षेत्र में शुक्रवार को मनोरंजन कुमार पांडेय, कमांडेंट, 9वीं वाहिनी के निर्देशन में सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च किया।
इस दौरान बॉर्डर से सटे गांवों तथा बॉर्डर एरिया के जंगल की पगडंडियों पर पैदल गश्त कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की गई। यह जानकारी देते हुए कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय ने बताया कि भारत नेपाल राष्ट्र की खुली सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु समय-समय पर सीमा से सटे हुए गांव में गांव के ग्राम सुरक्षा समिति व प्रबुद्ध व्यक्तियों के मदद ली जाती है। जिससे मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, अवैध आवागमन सहित अन्य संदेहास्पद गतिविधियों को रोकने के लिए जागरूक किया जाता है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है।