हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ने अधिवक्ता परिषद की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक का किया उद्घाटन,जिला जज वा न्यायिक अधिकारी भी रहे मौजूद

उद्घाटन सत्र में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं एवं उन्होंने समरसता एवं समानता में समन्वय स्थापित किए जाने की आवश्यकता के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ में डॉ सीमा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुधा सिंह, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री क्षितिज पांडे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। श्री अनिल कुमार पांडे, उपाध्यक्ष,
अधिवक्ता परिषद अवध, ने समस्त सम्मानित अतिथियों के समक्ष स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। श्री कौशल किशोर त्रिपाठी अध्यक्ष एवं श्री सचिन प्रताप सिंह महामंत्री अधिवक्ता परिषद अवध, बाराबंकी इकाई ने समस्त सम्मानित अतिथियों का प्रतीक चिह्न एवं अंग वस्त्र भेंट कर के उनका स्वागत किया। श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह, प्रदेश महामंत्री, अधिवक्ता परिषद अवध ने कार्यक्रम के दौरान मंच का कुशल संचालन किया।