हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ने अधिवक्ता परिषद की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक का किया उद्घाटन,जिला जज वा न्यायिक अधिकारी भी रहे मौजूद

High Court Justice inaugurated the two-day provincial meeting of the Advocate Council, District Judge and Judicial Officer were also present
 
High Court Justice inaugurated the two-day provincial meeting of the Advocate Council, District Judge and Judicial Officer were also present
अधिवक्ता परिषद अवध की दो दिवसीय प्रदेश परिषद बैठक का शुभारंभ दिनांक 24 मई 2025 को जनपद बाराबंकी में स्थित साईं मंडप में हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री कृष्ण पहल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं को न्यायिक व्यवस्था को और प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए सतत् अध्ययन करने की आदत को अपनाने पर बल देने को कहा क्योंकि अध्ययन का कोई विकल्प नहीं है।


उद्घाटन सत्र में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं एवं उन्होंने समरसता एवं समानता में समन्वय स्थापित किए जाने की आवश्यकता के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ में डॉ सीमा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुधा सिंह, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री क्षितिज पांडे  भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। श्री अनिल कुमार पांडे, उपाध्यक्ष,

अधिवक्ता परिषद अवध, ने समस्त सम्मानित अतिथियों के समक्ष स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। श्री कौशल किशोर त्रिपाठी अध्यक्ष एवं श्री सचिन प्रताप सिंह महामंत्री अधिवक्ता परिषद अवध, बाराबंकी इकाई ने समस्त सम्मानित अतिथियों का प्रतीक चिह्न एवं अंग वस्त्र भेंट कर के उनका स्वागत किया। श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह, प्रदेश महामंत्री, अधिवक्ता परिषद अवध ने कार्यक्रम के दौरान मंच का कुशल संचालन किया।

Tags