हिमाचल के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य ने आंध्र प्रदेश में दिया तनाव मुक्त जीवन जीने का मंत्र

Famous astrologer of Himachal gave mantra to live a stress free life in Andhra Pradesh
 
Famous astrologer of Himachal gave mantra to live a stress free life in Andhra Pradesh
सत्यदेव शर्मा सहोड़ -शिमला। हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवं अंक गणना के माहिर पंडित शशिपाल डोगरा ने आंध्र प्रदेश के एक औद्योगिक घराने में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को तनाव मुक्त जीवन जीने का मंत्र दिया। जे. एस. डब्ल्यू. सीमेंट उद्योग में पंडित डोगरा ने जहां मानव जीवन की महत्वता पर प्रकाश डाला वहीं आध्यात्म के जरिए जीवन में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ने की तकनीक भी समझाई। 

नंदयाल के औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में पंडित डोगरा ने सभागार में मौजूद कार्यरत अनुभवी लोगों से आध्यात्मिक अनुभव भी साझा किए। जीवन जीने की कला को आध्यात्म से जोड़कर रखना और जीवन शैली में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सात्विक भोजन ही करना चाहिए तथा संभव हो सके तो सप्ताह में एक व्रत अवश्य करना चाहिए। इससे न केवल आपका ईश्वर से साक्षात्कार का मार्ग प्रशस्त होगा बल्कि शरीर भी स्वस्थ रहेगा।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 2025 ऊर्जा, साहस, नेतृत्व और पराक्रम का वर्ष है। इस वर्ष भारत का यश और कीर्ति विश्व पटल पर अपनी अमित छाप छोड़ेगा। भारत विश्वगुरु बनने की और अग्रसर रहेगा तथा भारत के लोगों में भी लगातार उत्साह का संचार इस वर्ष होता रहेगा। उन्होंने कहा कि काम के साथ साथ व्यक्ति को अपने शरीर का ध्यान भी रखना चाहिए। पारिवारिक माहौल में सकारात्मक रहते हुए परिवार का भरण पोषण करना चाहिए तथा तनाव को कम करने के लिए योग सहित सुबह की सैर को अपनाना चाहिए।

Tags