बाल निकुंज में "हिंदी विषय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता" का हुआ आयोजन

"Hindi subject quiz competition" was organized in Bal Nikunj
 
"Hindi subject quiz competition" was organized in Bal Nikunj
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।बाल निकुंज इंटर कॉलेज  मोहिबुल्लापुर, सीतापुर रोड लखनऊ स्थित शिव सहाय जी सभागार में अंतर्शाखीय '"हिंदी विषय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता " का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में सभी चारों शाखाओं से हाई स्कूल के सभी 12 सेक्शनों से 15 -15 कुल 180 चयनित छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस प्रकार 15-15 बच्चों के ग्रुप से सामूहिक रूप से 25 राउंड  की प्रतियोगिता में कुल 300 प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता  में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को कॉलेज प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल द्वारा क्रमशः 501/, 351/ और 251/ रुपए का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

तथा  विजेता कक्षाओं के विषय अध्यापिका चित्रा शर्मा और मिथिलेश नायक , )को भी उतनी ही धन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेताओं में 20/25 अंकों के साथ बाल निकुंज इंटर कॉलेज (बॉयज विंग)  कक्षा-10-ब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 18/25 अंकों के साथ बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल कक्षा-10-अ   द्वितीय स्थान तथा  17/25 अंकों के साथ  बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग कक्षा-10-द  तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल  रहे ।  इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक के साथ प्रधानाचार्या भगवती भंडारी  इंचार्ज व सभी सेक्शनों के विषय अध्यापक / अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Tags