हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव : क्लार्क द रॉक बैंड प्रस्तुति से दर्शको का मन जीता
 

Hindustan Handicrafts Festival: Clark the Rock Band performance won the hearts of the audience
Hindustan Handicrafts Festival: Clark the Rock Band performance won the hearts of the audience
 लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या पर मंगलवार को आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा द्वारा सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के आठवें दिन रंगमंच से एक बार फिर क्लार्क द रॉक बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दर्शकों का दिल जीत लिया। तपन पात्रा - बैस  गिटारवादक, अरूप चटर्जी- इलेक्ट्रॉनिक ड्रमर, पंकज त्रिवेदी- स्पेनिश इलेक्ट्रिक गिटारवादक, पुनीत शर्मा-इलेक्ट्रॉनिक कीबोर्ड, प्रदीप भारद्वाज शुक्ला- प्रमुख गिटारवादक।

इस क्रम में सांस्कृतिक रंगमंच की संध्या  का आगाज किया गया इस दौरान मंच से स्वरा त्रिपाठी ने ये शाम मस्तानी ...... गीत प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोहा व खूब झुमाया नचाया। इस अवसर पर महोत्सव समिति के रणवीर सिंह ,विनय दुबे, हेमू चौरसिया ,मनोज सिंह चौहान,विवेक सिंह उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला एवम मनीष पंडित ने किया।

आठवें दिन महोत्सव में लगी भारी भीड़ , बच्चो में फन जोन का रहा उत्साह । आशियाना क्षेत्र में आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में भारी संख्या में बड़े बुजुर्ग बच्चे संग स्थानीय एवं दूरदराज से आये लोगो ने महोत्सव का लुत्फ़ लिया। महोत्सव में 28 राज्यों के उत्पाद लगाए गए है जिसे लेकर लोगो में काफी उत्साह रहा । वहीं फनजोन में बच्चो ने जमकर झूले एवं टॉय ट्रैन का मजा लुटे और खूब मौज मस्ती की ।

Share this story