हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव: सातवीं सांस्कृतिक संध्या में अवध में राम आए हैं

Hindustan Handicraft Festival: Rama has come to Awadh in the seventh cultural evening
Hindustan Handicraft Festival: Rama has come to Awadh in the seventh cultural evening
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। स्मृति उपवन बंगला बाजार में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में सोमवार शाम आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा द्वारा सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की शुरुआत राशि श्रीवास्तव द्वारा गणेश वंदना से शुरूआत की गई। आजाद थिएटर अकादमी लखनऊ के निर्देशक मोहमद फुजैल द्वारा निर्देशित नाटक "हवालात"  एवं "दीर्घ दर्शन" नाटक मंचन सांस्कृतिक संध्या पर किया गया।

हवालात नाटक के लेखक सर्वेश्वर दयाल सक्सेना एवं दीर्घ दर्शन के लेखक प्रियम जानी है। हवालात नाटक के कलाकारों में डॉक्टर इस्सार अली, बनवारी सैनी, हर्षित कुमार एवं कृष्णा ने बखूबी अपना रोल निभाया वहीं दीर्घ दर्शन नाटक के कलाकारों द्वारा जिसमें डॉक्टर इस्सार अली, बनवारी सैनी एवं हर्षित कुमार ने अपने-अपने किरदार निभाकर दर्शकों का मन जीत लिया। सांस्कृतिक संध्या में अवध में राम आए हैं ..... राशि श्रीवास्तव गीत गाकर पूरे पंडाल को राममय धारा में पिरो दिया। तत्पश्चात ले चल अपनी नागरिया ....रामा रामा रटते रटते ....श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में.. आदि भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देकर राशि श्रीवास्तव ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्ति  गीतों के उपरांत क्लार्क द रॉक बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा।  


तपन पात्रा - बैस  गिटारवादक, अरूप चटर्जी- इलेक्ट्रॉनिक ड्रमर, पंकज त्रिवेदी- स्पेनिश इलेक्ट्रिक गिटारवादक, पुनीत शर्मा- इलेक्ट्रॉनिक कीबोर्ड, प्रदीप भारद्वाज शुक्ला- प्रमुख गिटारवादक । मंच से अचीवर्स ग्रुप सिंगर दिव्या प्रकाश तिवारी एवम विवेक पंडित के द्वारा बसूरिया अब यही पुकारे ....सांग से दर्शकों को झुमाया नचाया। वही प्रकाश तिवारी ने आप के आ जाने से... दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर महोत्सव समिति के रणवीर सिंह ,विनय दुबे, हेमू चौरसिया, सत्य शरण सिंह ,मनोज सिंह चौहान,विवेक सिंह उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला एवम मनीष पंडित ने किया।

Share this story