Powered by myUpchar

होली त्यौहार बुराई मिटाकर आपसी मेलजोल बढ़ाने का पर्व है: शिव गोपाल

Holi festival is a festival of eliminating evil and increasing mutual harmony: Shiv Gopal
 
Holi festival is a festival of eliminating evil and increasing mutual harmony: Shiv Gopal
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) 
रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री आलोक पाठक के मोहल्ला चौक स्थित "मंगलम" निवास पर पत्रकारों के होली मिलन कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक क्राइम शिव गोपाल यादव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली त्यौहार बुराई मिटाकर आपसी मेलजोल बढ़ाने का पर्व है 

इस पर्व पर लोग रंगों की तरह ही एक दूसरे के स्नेह और प्रेम में घुल जाते है।उन्होंने कहा कि शाहाबाद में सभी पर्व बड़े मेलजोल से मनाए जाए है यह एक बहुत ही अच्छी परम्परा है और सभी लोग प्रशासन और पुलिस का बहुत सहयोग करते है।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों का होली मिलन का यह कार्यक्रम सराहनीय है पत्रकार समाज का आईना है जो सदैव सच को दिखाने में तत्पर है।

श्री सिंह ने कहा कि होली प्रेम, एकता और भाईचारे का पर्व है। यह रंगों का त्योहार न केवल खुशियाँ बाँटने का अवसर देता है, बल्कि समाज में आपसी प्रेम और सद्भावना को भी बढ़ावा देता है। यह त्योहार पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है। होली के रंग यह दर्शाते हैं कि सभी एक समान हैं, चाहे जाति, धर्म या भाषा कोई भी हो।

 यह पर्व परिवार, दोस्तों और समाज के साथ मिलकर खुशियाँ बाँटने का अवसर होता है।
इसलिए, होली न केवल रंगों का त्योहार है, बल्कि प्रेम और एकता का भी प्रतीक है।
जिला महामंत्री रजनीश सिंह ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द्र, और आपसी मेल-मिलाप का संदेश भी देता है। यह हमें ईर्ष्या, द्वेष और वैमनस्य को त्यागकर खुशियों के रंगों में सराबोर होने की प्रेरणा देता है। इस पावन पर्व पर आइए, हम सभी नफरत की होलिका जलाएँ और प्रेम, आनंद और सौहार्द्र के रंगों को अपनाएँ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अम्बरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी प्रेम और सद्भाव बढ़ाने का अवसर भी है। यह पुरानी कटुता को भुलाकर नए रिश्ते बनाने का समय होता है।इस तरह होली आनंद और उमंग का पर्व है। 
इसलिए, आइए इस होली को पूरे हर्षोल्लास और प्रेम के साथ मनाएँ और सभी के जीवन में रंग भरें। 
।इस अवसर पर लखनऊ मण्डल उपाध्यक्ष अशरफ अली खां,जिला मंत्री सैय्यद रईस अली,महामंत्री आलोक पाठक,दिनेश कुमार मिश्रा,अखिलेश बाथम,अतुल मिश्रा,प्रभाकर त्रिपाठी,आशीष अवस्थी,कमलेश त्रिवेदी,महेन्द्र सिंह राणा, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी नवल किशोर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags