Powered by myUpchar

होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक - ओ पी श्रीवास्तव

Holi is a symbol of the beginning of the universe since ancient times and the Indian New Year - O P Srivastava
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।- "होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक है" यह उद्गार लोकप्रिय विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति के होली मिलन एवं भारतीय नववर्ष 2082 स्वागत समारोह में व्यक्त किए। भगवान भोलेनाथ मसाने में, भगवान श्रीराम अवध में और श्री कृष्ण ब्रज में होली खेलते थे। ऐसी मान्यता है कि भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस के रूप में मनाया जाता है। 


इस अवसर पर नागरिकों ने खुशी, भूमि चौहान और स्वाती यादव के होली गीत के साथ फूलों की होली खेली तथा राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध जादूगर राकेश कुमार श्रीवास्तव के करतब भी देखे।सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ डांसेशन स्टूडियो डॉयरेक्टर सरिता अरविन्द त्रिपाठी के निर्देशन में भूमि की गणेश वन्दना से हुआ।


"खोल बिसातन रंग पिटरिया...." से मीरा श्रीवास्तव लोगों का मनमोह लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ पूर्व के विधायक ओ पी श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ, शाल व स्मृति चिन्ह देकर समिति के अध्यक्ष इं. वी. के. मिश्र तथा सचिव रूप कुमार शर्मा ने सम्मानित किया। इस अवसर बोलते हुए ओ पी श्रीवास्तव ने उपस्थित नागरिकों को होली एवं नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं दी। राजीव गांधी प्रथम वार्ड के लोकप्रिय पार्षद संजय सिंह राठौर, भाजपा पूर्व 1 के मण्डल अध्यक्ष अभिषेक राय, सुनील सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


प्रिया जायसवाल, कृतिका, अर्थ शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, खुशी, भूमि चौहान, स्वाती यादव, ओजस व अन्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।समिति के सदस्यों का परिचय संगठन सचिव सुब्रत रॉय ने दिया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन सांस्कृतिक सचिव निवेदिता श्रीवास्तव ने किया।


कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अध्यक्ष इं. वी. के. मिश्र, ए. के. खण्डेलवाल, राजेश कुमार अधौलिया, आलोक मिश्र, बाल गोविन्द पालीवाल, रूप कुमार शर्मा, सुब्रत रॉय, हरीश चंद्र गुप्ता, सतीश सेठ, मनोज बोस, निवेदिता श्रीवास्तव, वी. के. पाण्डेय, संदीप कुमार मुखर्जी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, के. आर. गुप्ता, ए. एल. केसरवानी, अमरेन्द्र राय, डॉ प्रमोद कुमार वार्ष्णेय, शरद कपूर, अशोक कुमार जायसवाल, बी. डी. भट्ट , सुनील कुमार सक्सेना, अमित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे शामिल रहे। कार्यक्रम के अन्त में समिति के अध्यक्ष इं. वी. के. मिश्र ने सभी नागरिकों, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया तथा नागरिकों ने सुरुचिपूर्ण भोजन का लुत्फ उठाया।

Tags