Powered by myUpchar
अग्रवाल सभा बलरामपुर द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित, समारोह में कलाकारों ने बांधा समा
Holi Milan function was organized by Agrawal Sabha Balrampur, artists entertained the audience in the function
Tue, 18 Mar 2025

बलरामपुर। अग्रवाल सभा बलरामपुर द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री महाराजा अग्रसेन जी को सभाध्यक्ष सौम्य अग्रवाल, उपाध्यक्ष द्वय अशोक गुप्ता एवं सुशील हमीरवासिया तथा सचिव मनीष तुलस्यान द्वारा माल्यार्पण किया गया।
इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने होली मिलन के साथ ठंडाई एवं जलपान का आनंद उठाया। तदुपरांत आम सभा की वार्षिक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी वर्ष 2025 - 26 के लिए आम सहमति से नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न किया गया। नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष सौम्य अग्रवाल द्वारा उपाध्यक्ष द्वय अजय कुमार अग्रवाल एवं देवीकांत अग्रवाल, सचिव विनोद बंसल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, भवन अध्यक्ष साकेत तुलस्यान, भंडार अध्यक्ष शरद अग्रवाल, ऑडिटर द्वय मोहन लाल अग्रवाल एवं सुशील हमीरवासिया, जनसंपर्क अधिकारी आलोक अग्रवाल एकल नामांकन के साथ निर्वाचित घोषित हुए।

सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लखनऊ की सी. टी. सी. एस. संस्था के बच्चों ने अपनी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां उपस्थित जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत करके उनका भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में फूलों वाली होली का विशेष आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित जनसमूह ने अपनी भागीदारी से इसमें चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात स्वादिष्ट रात्रि भोज का आयोजन किया गया था जिसका उपस्थित सदस्यों एवं उनके परिजनों ने भरपूर आनंद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सी. टी. सी. एस. के फाउंडर अध्यक्ष मनोज कुमार, संरक्षक आलोक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी निधि श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक सचिव सुष्मिता बिष्ट का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा, साथ ही अग्रवाल सभा के सह सचिव विनोद बंसल के साथ आयोजन समिति में शामिल साकेत तुलस्यान, शरद अग्रवाल एवं अभिषेक सिंघल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सम्पूर्ण आयोजन में निर्मल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शुभम बंसल, सुनील अग्रवाल का विशेष सहयोग व योगदान रहा। इन सुनहरे पलों को अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी के साथ ऑफिशियल फोटोग्राफर लखनऊ के ही क्रेज़ी क्लिकर निखिल कुमार द्वारा छायांकित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सी. टी. सी एस. संस्था के सभी कलाकारों एवं पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र एवं विशेष उपहार देकर उनका सम्मान अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुष्मिता बिष्ट, सान्वी श्रीवास्तव, जानवी बिष्ट, सोनाली श्रीवास्तव, अदिति बिष्ट, लवकुश कुमार, आद्या बिष्ट, वंशराज सिंह, आयुष चौहान, सान्वी बिष्ट ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विजय गुप्ता ने अपने बेहतरीन संचालन के साथ कार्यक्रम में समा बाँधे रखा।