देश के गृहमंत्री ने भाजपा नेता नरेश अग्रवाल को किया अनुभवी नेता की उपाधि से सम्मानित

The country's Home Minister honored BJP leader Naresh Aggarwal with the title of experienced leader.
The country's Home Minister honored BJP leader Naresh Aggarwal with the title of experienced leader.
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना) देश के गृहमंत्री और और भारतीय जनता पार्टी में दूसरे नंबर के नेता अमित शाह ने बुधवार को नरेश अग्रवाल के कद को जहां भाजपा में ऊंचा उठाया वहीं डॉ अशोक बाजपेई का नाम तक ना लेकर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया हालांकि हालांकि डॉ अशोक वाजपेई ने मंच पर ही प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष से इस बाबत नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी बेइज्जती उनकी कभी नहीं हुई राजनीतिक पंडितों का कहना है

अमित शाह ने कुछ भी गलत नहीं कहा हंड्रेड परसेंट सत्य कहा कि नरेश अग्रवाल अनुभवी नेता हैं यह तो सभी जानते हैं अब उन्होंने मंच पर पहली पंक्ति में बैठे डॉ अशोक बाजपेई का नाम नहीं लिया तो इसकी वजह गृहमंत्री  ही जानते होंगे जब भीड़ में नरेश अग्रवाल और नितिन अग्रवाल के समर्थकों के अतिरिक्त अन्य कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था तो जाहिर है

देश का गृहमंत्री भी समझ गया कि नरेश अग्रवाल का कद कितना बड़ा है और वह कितने अनुभवी हैं जनसभा के हर कोने में नरेश अग्रवाल के कार्यकर्ता ही जब दिखाई पड़ेंगे तो जाहिर है कि नरेश अग्रवाल का अनुभव ही उन्हें अपना बना सका और उनके एक इशारे पर उनके कार्यकर्ता सब कुछ करने को तैयार रहते हैं जितनी नरेश अग्रवाल के पास कार्यकर्ताओं की फौज है शायद ही  प्रदेश में किसी नेता के पास इतनी बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं की फौज हो यह फौज नरेश अग्रवाल के इशारों पर सब कुछ कर गुजरने को तैयार रहती है फिलहाल राजनीतिक पंडितों का मानना है

अमित शाह जी ने जो कुछ भी नरेश जी के सम्मान में कहा वह अक्षरस: सही है और गृहमंत्री जी ने नरेश अग्रवाल को समझने में जरा सी भी चूक नहीं की वह जानते हैं कि श्री अग्रवाल एक राजनीति के मजे हुए खिलाड़ी हैं और उनका अनुभव आज भी राजनेताओं के लिए शिक्षाप्रद बना हुआ है। यही नहीं श्री अग्रवाल अकेले ऐसे जिले के नेता हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी का भी लालच नहीं किया और एक समय पर उसे भी ठुकरा दिया था यदि ऐसे कद्दावर नेता को देश का गृहमंत्री अनुभवी नेता की उपाधि से सम्मानित करता है तो वह हरदोई जिले के लिए गर्व और गौरव की बात है।

Share this story