Honesty is the best policy Auto Driver गनी लाल बने ईमानदारी की प्रतिमूर्ति लौटाए महिला के 30000 रुपये 

ग़ाज़ियाबाद में ऑटो ड्राइवर है गनी लाल 
Delhi honest auto driver returned rs . 30000
ईमानदारी की मिसाल 

 ग़ाज़ियाबाद  में रहने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर इमानदारी की मिसाल कायम की है गनी लाल मंडल नाम के ऑटो ड्राइवर एक महिला जिसका पर ऑटो में सफर के दौरान छूट गया था उसको वापस करते हुए ईमानदारी दिखाई है.

गनीलाल मंडल ने जो काम किया है भारत इसी के लिए जाना जाता है।

आज की तारीख में जब लोग 10 रुपये तक नही छोड़ते हैं तब इस गनी लाल मंडल ने जब पर्स देखा तो वह इस बात को देखने के लिए की कोई address इसमे रखा है कि नही तब उसे ₹30000 ठीक है उसने तुरंत ही पास के पुलिस स्टेशन में जाकर इस बात को बताया और पुलिस के द्वारा महिला को खोज निकाला गया और जैसे ही ऑटो ड्राइवर धनीलाल बैग के साथ महिला को दिखता महिला रोने लगी और उसने इस बात की उम्मीद छोड़ दी थी अभी को उसके पैसे वापस मिल पाएगा उसने बहुत तारीफ की गनी लाल की और इस समय सोशल मीडिया पर इस बात की अपील भी की गई कि इस बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए जिससे इमानदारी की सारी जमी लाल जैसे लोग समाज के और आगे आए और लोगों की मदद हो सके।

Share this story