उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का सम्मान: गंगा देवी इंटर कॉलेज में “शील सम्मान समारोह” संपन्न
Honoring excellent students: “Sheel Samman Samaroh” concluded at Ganga Devi Inter College
Wed, 16 Jul 2025
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पांडेय)।
डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर (हरदोई) द्वारा आयोजित "शील सम्मान समारोह" का आयोजन गंगा देवी इंटर कॉलेज, हरदोई में किया गया। इस अवसर पर इंटरमीडिएट परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अभिराम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है। शिक्षा न केवल व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती है, बल्कि उसे सही दिशा देकर मंजिल तक पहुँचने में सहायक बनती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. रश्मि द्विवेदी (डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय) ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसका स्पष्ट निर्धारण आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा एक ऐसा शक्तिशाली माध्यम है, जो आत्म अनुशासन और समर्पण के साथ मिलकर सफलता की राह खोलता है। इस मार्ग में माता-पिता और शिक्षकों का योगदान अमूल्य होता है, जिनका सम्मान जीवन भर किया जाना चाहिए।
सम्मान समारोह में टॉप तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए—कंचन कश्यप (77.8%) को प्रथम स्थान, गुनगुन कश्यप (77.02%) को द्वितीय और कविता (76%) को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सोनम कश्यप, नंदिनी, अंजली गुप्ता, बबीता वर्मा समेत अन्य प्रतिभाशाली छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पांडेय ने किया जबकि स्वागत की जिम्मेदारी प्रियंका ने निभाई। इस अवसर पर प्रवक्ता आलोक करण सिंह, ओमप्रकाश और सुखदेव सिंह सहित अनेक शिक्षकगण मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. अभिराम सिंह ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
