Powered by myUpchar
MP के खंडवा में ऑनर किलिंग, पिता बोला- बेटी की हत्या का अफसोस नहीं

अंधे कत्ल की विवेचना में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का सामने आया। हत्या की आशंका में संदेही पिता से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि लड़की की हत्या का उसे कोई पछतावा नहीं है। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में अंजाम दी गई लड़की की इस हत्या की घटना का पर्दाफाश गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने किया।
हरसूद के निकट चारखेड़ा में इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में 30 मार्च को पुलिस को अज्ञात लड़की का शव बोरे में पड़ा होने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान पुलिस को हरदा जिले के छीपाबड़ निवासी एक लडकी के चार दिनों से लापता होने की जानकारी मिली। इसकी स्वजन ने कोई सूचना पुलिस में दर्ज नहीं करवाई थी। पुलिस स्वजन तक पहुंची तो पता लगा कि जिस लड़की का शव मिला, वही लापता है।
वह 16 वर्षीय काजल थी। पुलिस ने लड़की के पिता लोकेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल कर ली। लोकेश ने बताया कि लड़की स्वजन की इच्छा के विरुद्ध एक लड़के से शादी करना चाहती थी। हमें यह रिश्ता पसंद नहीं था। उसने बात नहीं मानी तो 26 मार्च की रात्रि आठ बजे खेत में काजल का गला घोंट दिया, फिर लोकेश ने अपने पिता विष्णुप्रसाद मीणा के साथ मिलकर शव बोरे में भरा और बाइक से चारखेड़ा लाकर रेलवे ब्रिज से बैकवाटर में फेंक दिया।
सह आरोपित विष्णु प्रसाद के साथ आरोपित लोकेश को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया। हरसूद थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि स्वजन ने पहचान होने के बावजूद लड़की का शव लेने से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि हमने लड़की को नर्मदा में ठंडा कर दिया है। अब अंतिम संस्कार की जरूरत नहीं है।