शहीदों का सम्मान, प्राथमिक कर्तव्य वीरों का बलिदान हमेशा स्मरणीयः- एसडीएम

Respect for the martyrs is our primary duty, the sacrifice of the brave is always memorable: SDM
 
हरदोई(अम्बरीश कुमार सक्सेना)  देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का प्रथम कर्तव्य है। आज हम अपने घरों में महफूज हैं, क्योंकि हमारे वीर सैनिक सरहद पर अपनी जान को हथेली पर रख कर सुरक्षा में तैनात हैं। उक्त विचार एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर ने करीमनगर तिराहे पर स्वर्गीय शहीद  छोटेलाल की प्रतिमा स्थल व परिजन शहीद छोटेलाल के पोता अभिषेक को सम्मानित करते समय कही।

इस दौरान पिहानी बन रेंज अधिकारी नीलम मौर्य, कानूनगौ संजय मिश्रा, पिहानी सदर लेखपाल आशीष बाजपेई, करीमनगर लेखपाल पंकज पाल, दीपक लेखपाल, डिप्टी वन विभाग नरेंद्र कुमार वर्मा, वन दरोगा निष्काम मिश्रा, वन विभाग कर्मी राहुल कुमार, विपिन पाल ,सुधा पाल, करीमनगर प्रधान,समाजसेवी जोगराज सिंह  आदि लोग मौजूद रहे सभी लोगों ने शहीद स्वर्गीय छोटेलाल प्रतिमा स्थल पर पौधारोपण भी किया।

 एसडीएम ने कहा कि आजादी दिलाने के लिए समूचा राष्ट्र शहीदों का ऋणी रहेगा। अब भारत एक मजबूत राष्ट्र है। वीरों, क्रांतिकारियों के बलिदानों की बदौलत ही देश आजाद हुआ है। हमें हमेशा इस आजादी को बनाए रखना है, चाहे इसके लिए कितना बड़ा बलिदान क्यों ना देना पड़े। वन रेंज अधिकारी नीलम मौर्य ने कहा कि हम भारत मां के अमर सपूतों को शत-शत नमन करते हैं। चाहे रेगिस्तान में तपती गर्मी हो या सियाचिन की सर्दी, हमारे वीर जवान दिन-रात भारत मां की रक्षा के लिए डटे हुए हैं। भारत का हर नागरिक इन वीर सैनिकों, देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों और उनके परिवारों को सलाम करता है।

कानूनगो संजय मिश्रा ने कहा कि शहीद हम सब के लिए पूजनीय है, हमें उनका सम्मान करना चाहिए। शहीदों के कारण ही हम देश में चौन अमन की सांस ले रहे हैं। सैनिक देश के लिए आन बान शान है। उन्होंने उन्हें याद करना चाहिए और उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए। इस दौरान एसडीएम पूनम भास्कर ने आईटीआई में नव निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।

Tags