Powered by myUpchar

aaj ka rashifal 7 april 2025 : मिथुन राशि और मेष राशि वाले व्यक्तित जाने अपना राशिफल

Today's horoscope 7 April 2025: Gemini and Aries people should know their horoscope
 
Today's horoscope 7 April 2025: Gemini and Aries people should know their horoscope

आज का राशिफल : 7 अप्रैल 2025, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2082, शाका 1947, चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 25, उत्तरायण, उत्तरगोल, वसन्त ऋतु, तिथि दशमी, नक्षत्र पुष्य सुबह 6:25 तक तदनन्तर आश्लेषा, सूर्योदय 6:09am, सूर्यास्त 6:20pm, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक

आज : नवरात्र व्रत पारणा, गण्डमूल विचार सुबह 6:25 से 

 

 

मेष राशि । कार्यक्षेत्र और घर दोनों का वातावरण अच्छा रहेगा। धन सम्बन्धित समस्याओं का निवारण होगा। बच्चे पढ़ाई में काफी व्यस्त रहने वाले हैं। नयी परिस्थितियों के लिये स्वयं को तैयार रखें। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं।

 

 

 

 

 वृषभ राशि । नयी परियोजनाओं पर निवेश काफी लाभप्रद सिद्ध होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के साथ ही स्थान-परिवर्तन की भी सम्भावना बन रही है। जीवनसाथी आपको अच्छी सलाह दे सकते हैं, इसीलिये उस पर गौर अवश्य करें। आप तनावरहित महसूस करेंगे। बेरोजगारों को आय के स्थायी स्रोत मिलने के योग बन रहे हैं।
मिथुन राशि । किसी मामूली बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। लक्ष्य के लिये आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। यात्रा के दौरान आपको सावधानी रखनी चाहिये। आज पाचन की समस्या हो सकती है। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। अपने विरोधियों को हल्के में न लें।
कर्क राशि । आपकी आर्थिक स्थिति बेहतरीन रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे। दाम्पत्य सम्बन्धों में प्रेम भाव बढ़ेगा। व्यवसाय में काम की अधिकता होते हुये भी अत्यन्त आनन्दित रहेंगे। आपके दृष्टिकोण में कुछ परिवर्तन होगा। पुराने ऋणों को चुकाने के लिये समय बहुत अच्छा है।
सिंह राशि । स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहना चाहिये। दूसरों के प्रति आपके मन में ईर्ष्या की भावना पनप सकती है। व्यर्थ के वाद-विवादों से आपको बचना चाहिये। कुछ लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकाल सकते हैं। खर्च अधिक होने से आपको बचत करने में परेशानी होगी।
कन्या राशि । नये प्रेम सम्बन्ध शुरू होने के योग बन रहे हैं। विद्यार्थियों को करियर में शानदार सफलता मिलेगी। अपने अधिकारों का प्रयोग करते समय सावधानी रखें। कोई रुका हुआ सरकारी कार्य प्रारम्भ हो सकता है। अधिकारियों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। परिवार के साथ शॉपिंग के लिये जा सकते हैं।
तुला राशि । नयी योजनाओं को आज आरम्भ कर सकते हैं। घर के लोगों के लिये कुछ उपहार ले सकते हैं। पहले किये गये निवेश से लाभ मिलेगा। इससे आपके मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। घर और कार्यक्षेत्र दोनों में सन्तुलन बनाकर रखने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशि । आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है। आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये। व्यर्थ की यात्रा से आपको बचना चाहिये। कार्यक्षेत्र में आपको परेशानी महसूस होगी। युवा लोगों को अपनी योग्यता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। रिश्तेदारों के प्रति आपका रवैया उदार रहेगा।
धनु राशि । नजदीकी लोगों द्वारा धोखा मिल सकता है। निजी समस्याओं का समाधान मिलेगा। कुछ लोग आपकी उदारता का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करेंगे। कन्धे में दर्द की समस्या हो सकती है। कुछ महत्वपूर्ण कार्य अधूरे छूट सकते हैं।
मकर राशि । आपके व्यवहार से लोग प्रसन्न रहेंगे। पारिवारिक रिश्तों को अच्छी तरह निभायेंगे। आपके रुके हुये कार्य पुनः गति पकड़ लेंगे। व्यापार में नये साझेदार जुड़ सकते हैं। प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ आपके सम्पर्क मजबूत होंगे। बुद्धिमत्ता से समस्याओं का समाधान मिल जायेगा।
कुंभ राशि । कारोबार में आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी। बिना सोचे-समझे अपनी बात किसी से न कहें। आपको माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये। आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन रहेगा। मांगलिक योजनाओं पर धन खर्च करेंगे। महिलाओं को कब्ज की समस्या हो सकती है।
मीन राशि । आपको नया कार्य शुरू करने से बचना चाहिये। परिजन आपका उत्साहवर्धन करेंगे। साहित्य के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको किसी की गारन्टी लेने से बचना चाहिये। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। वृद्धजनों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो सकती है।

Tags